बॉलीवुड सिंगर Raja Hassan का झुंझुनूं दौरा, बयां की दिल की यह खास बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1025091

बॉलीवुड सिंगर Raja Hassan का झुंझुनूं दौरा, बयां की दिल की यह खास बात

उन्होंने कहा कि एसआरके यानि कि शाहरूख खान ने उनकी जिंदगी को बदला है. 

राजा हसन ने अपनी दिल की कई बात कही.

Jhunjhunu: ज़ी सारेगामापा (Zee Saregamapa) से पहचान पाने और अब बॉलीवुड सिंगर राजा हसन (Raja Hassan) एक दिन के दौरे पर झुंझुनूं (Jhunjhunu News) आए. यहां पर उनका एमडी चोपदार के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस मौके पर ज़ी राजस्थान से खास बातचीत में राजा हसन ने अपनी दिल की कई बात कही.

उन्होंने कहा कि एसआरके यानि कि शाहरूख खान ने उनकी जिंदगी को बदला है. बहुत सारे इत्तेफाक है, जो शाहरूख खान से जुड़े हुए है और उनसे प्रेरणा लेकर ही वह आज इस मुकाम तक है. 

यह भी पढ़ेंः मोती डूंगरी मंदिर पहुंचे RCA अध्यक्ष, प्रथम पूज्य को भेंट किया T-20 मैच का पहला टिकट

वहीं, उन्होंने कहा कि अब उनकी दिल की ख्वाहिश है कि वह शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के लिए भी गाना गाए. हालांकि सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म अंतिम (Film Antim) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म राम सेतू (Film Ram Setu) में वह गाना गा रहे है लेकिन वह चाहते है कि शाहरूख खान के साथ बच्चन साहब (Amitabh Bachchan) के लिए गाना गाए. 

इससे पहले उन्होंने कहा कि इन दिनों रियलिटी शो बहुत हो रहे है इसलिए नए सिंगर भी सामने आ रहे है लेकिन नए सिंगर्स को अपनी लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा सिंगर्स से वह यही कहना चाहेंगे कि रियाज करो, मां-बाप को अदब करो. 

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2021: भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु, महिलाओं ने जलाशयों में लगाई डुबकी

उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने के लिए अच्छा इंसान होना जरूरी है और अच्छा इंसान वह जो अपने काम को तवज्जो दें. इस मौके पर उन्होंने ज़ी राजस्थान  के दर्शकों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फिल्म का गाना भटके रोज पपीहा भी गाकर सुनाया. 

Reporter- Sandeep Kedia 

 

Trending news