महापर्व छठ के आज चौथे दिन छठी मैया की पूजा के लिए महिलाओं में खासा उत्त्साह देखा गया.
Trending Photos
Jaipur: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्य उपासना का सबसे बड़ा छठ (Chhath Puja 2021) का पावन पर्व सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. महापर्व छठ के आज चौथे दिन छठी मैया की पूजा के लिए महिलाओं में खासा उत्त्साह देखा गया. शहर में अलग-अलग जगहों पर छठी मैया (Chhath Puja) के लोकगीतों के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी तादाद में लोग जमा हुए.
व्रतियों ने कमर तक पानी में खड़े होकर प्रसाद से सजे सूप और डाला हाथ में लेकर को सूर्य को श्रद्धा और आस्था के साथ दूसरा अर्घ्य दिया. इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही कुंड में डुबकी लगाकर स्नान करने की परंपरा है. इस परंपरा का गवाह बनने के लिए बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और पूर्वी उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रवासी कृत्रिम कुंडों पर पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः आवासीय स्कीम में दिखा लोगों का रुझान, संख्या से ज्यादा आए आवेदन
सुबह पू्र्व से सूर्य की लालिमा बिखरने के साथ ही अनगिनत हाथ अर्घ्य देने के लिए उठ गए. व्रत करने वाली महिलाओं ने परिवार के मंगल की कामना की.भोर में ही सूर्योदय से पहले घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. हर कोई कतार में लगकर भगवान भाष्कर के निकलने का इंतजार कर रहा था. आसमान पर लालिमा छाते ही घाटों पर हलचल बढ़ गई और सभी अर्घ्य देने में लग गए. इस दौरान स्वास्थ्य, सुंदर काया और तेजस्वी संतान की भी कामना की गई.