Jaipur: BSF के जवान नवीन का पश्चिम बंगाल में निधन, पार्थिव दे कल पहुंचेगा गांव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2089974

Jaipur: BSF के जवान नवीन का पश्चिम बंगाल में निधन, पार्थिव दे कल पहुंचेगा गांव

Jaipur news: पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान बहरोड़ के जवान का निधन हो गया. जिसकी पार्थिक देह कल शुक्रवार को पहुंचेगी. बीएसएफ का जवान नवीन कुमार (30) पुत्र मोहनलाल जांगिड़ बहरोड़ के गांव जखराना का रहने वाला था. 

सैनिक

Jaipur news: पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान बहरोड़ के जवान का निधन हो गया. जिसकी पार्थिक देह कल शुक्रवार को पहुंचेगी. बीएसएफ का जवान नवीन कुमार (30) पुत्र मोहनलाल जांगिड़ बहरोड़ के गांव जखराना का रहने वाला था. उसका परिवार और माता-पिता बहरोड़ के उपवन सोसायटी में स्वयं का फ्लैट लेकर रहते हैं. जबकी बड़ा भाई रेल्वे में तैनात है. निधन के कारणों का खुलासा नहीं हुआ.

बचपन से ही हसमुख स्वभाव
सैनिक के पिता मोहनलाल जांगिड़ ने बताया कि नवीन बचपन से ही हसमुख स्वभाव का था. उसने वर्ष 2012 में बीएसएफ को ज्वाईन किया था. उसकी ड्यूटी पश्चिम बंगाल में थी. वो 16 दिसंबर 2013 को ही करीब 20 दिन की छुट्टी काटकर गया था. नवीन की शादी पांच साल पहले ही गांव नायसराना निवासी पूजा के साथ हूई. 

जिसके ढाई साल की बेटी पूनवी है. नवीन के बड़े भाई जितेन्द्र शर्मा रेल्वे विभाग में सिनियर टैक्निशियन है, जो उत्तर प्रदेश के राय बरेली में तैनात है. सैनिक नवीन कुमार की मां नीलम देवी एवं पत्नी गृहणी है. जबकि पिता मोहनलाल जांगिड़ कारपेंटर का काम किया करते थे. हालांकि वे पिछले दो साल से पैतृक गांव जखराना को छोड़कर सोसायटी में रहते हैं.

आज मिली खबर

मोहनलाल ने बताया कि उनके पास सुबह करीब 6 बजे बीएसएफ से सूचना मिली कि उनके बेटे नवीन को गोली लगी है. जिसकी हालात काफी गंभीर है. उसके कुछ देर बाद वापिस जानकारी मिली की उसका निधन हो गया.

सीआरपीएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों मौत

खेतड़ी उपखंड के नालपुर गांव के सीआरपीएफ जवान की भुवनेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गुरुवार को जवान के पैतृक गांव नालपुर में अंत्येष्टि की गई. जवान मीर सिंह सीआरपीएफ की 214 बटालियन झारखंड में तैनात था. मीर सिंह 26 जनवरी को छुट्टी लेकर भुवनेश्वर में अपनी बेटी से मिलने के लिए गया था, जहां उसने होटल किराए पर लेकर रहने लगा था. जवान के भाई ने बताया कि 25 जनवरी की शाम को मीर सिंह और उनकी पत्नी में आपस में फोन पर झगड़ा हुआ था. 

इसके बाद 29 जनवरी की शाम को सूचना मिली कि सीआरपीएफ के जवान मीर सिंह ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. होटल के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया था. दिल्ली से इंस्पेक्टर होशियार सिंह यादव के नेतृत्व में आई सीआरपीएफ की 70 बटालियन के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्प चक्कर अर्पित कर अंतिम विदाई दी.

यह भी पढ़ें:राजकार्य में लापरवाही पर जिला कलेक्टर डॉ.भंवरलाल गंभीर,भावा में किया औचक निरीक्षण

Trending news