सीकर शहर के पोलो ग्राउंड स्थित स्वर्णकार भवन में ध्यान मनोयोग साधना शिविर का उद्घाटन चैतन्य गुरुजी द्वारा प्रार्थना के साथ हुआ. प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट जयपुर यूनिट सीकर द्वारा स्वर्णकार भवन पोलो ग्राउंड सीकर में बहुप्रतीक्षित नौ दिवसीय ध्यान साधना शिविर आयोजित हो रहा है.
Trending Photos
Sikar: सीकर शहर में पोलो ग्राउंड स्थित स्वर्णकार भवन में ध्यान मनोयोग साधना शिविर का उद्घाटन चैतन्य गुरुजी द्वारा प्रार्थना के साथ हुआ. मीडिया प्रभारी नीलम मिश्रा ने बताया कि प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट जयपुर यूनिट सीकर द्वारा तपस्वी चैतन्य गुरु जी के सानिध्य में स्वर्णकार भवन पोलो ग्राउंड सीकर में बहुप्रतीक्षित नौ दिवसीय ध्यान साधना शिविर 5 वर्ष पश्चात सीकर के पूर्व साधकों और कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर आयोजित हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः महापौर उप चुनाव: रश्मि सैनी को प्रत्याशी बनाने से BJP में फूट, दाव पर विधायकों की साख
उद्घाटन सत्र में चैतन्य गुरु जी ने ओमकार साधना के माध्यम से लाइलाज बीमारियों के समाधान के बारे में वैज्ञानिक विधि से उपस्थित व्यक्तियों का मार्गदर्शन किया. शिविर में हमारी प्राचीन सनातन ध्वनि ओंकार की तरंगों के बारे में और उन तरंगों के विशिष्ट तरीके से प्रयोग कर किस प्रकार हम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं. इसके बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया. इस अवसर पर शहर के पुराने साधकों ने अपने अनुभव बताएं. शिविर 6 नवंबर रविवार से सुबह शाम 2 सत्र में चलेगा जिनमें से किसी एक सत्र में भाग ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस: रोगियों के लिए इम्यूनोथेरेपी एक वरदान- डॉ. ताराचंद गुप्ता
शिविर शुभारंभ के अवसर पर राजस्थान मेढ क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष शिव प्रसाद सोनी, सीकर जिला मेढ क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जालू, वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद सैनी, गो सेवक नवल बाईसा, ईश्वर सृष्टि प्राकृतिक चिकित्सालय के अध्यक्ष कमलेश पारीक विप्र फाउंडेशन के रामगोपाल सुंदरिया पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा बीएल सोनी और प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट के वरिष्ठ साधक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.
शिविर शुभारंभ पर सीकर यूनिट के अध्यक्ष महावीर सोनी शिविर संयोजक सुभाष मिश्रा, महासचिव लोकेश चंद्र माथुर, कोषाध्यक्ष मालीराम पारीक, बाबूलाल बाबर, अशोक दानोदिया, हरिप्रसाद गोयल, नरोत्तम सोनी, अश्विनी माथुर, डॉ योगेश मिश्रा, विनीता माथुर, सुशीला सैनी, आशा पारीक, युवा प्रभारी विकास सोनी, वरिष्ठ साधक रामेश्वर पारीक आदि साधकों ने गुरु जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया. उद्घाटन सत्र का संचालन सुभाष चंद्र मिश्रा शिविर संयोजक ने किया.
सीकर इकाई अध्यक्ष महावीर सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. ट्रस्ट की केंद्रीय प्रभारी आशिमा ने शिविर में की जाने वाली प्रक्रियाओं की जानकारी दी. शिविर के रजिस्ट्रेशन का रविवार को अंतिम दिन है. पूर्व में शिविर में भाग लेकर हजारों लोगों ने शिविर में सिखाई जाने वाली अनूठी क्रियाओं जीवन शैली आहार परिवर्तन से फायदा उठाया है.
सीकर में चैतन्य गुरुजी और मनोयोग साधना से जुड़े हुए हजारों पुराने साधक हैं. इस शिविर में प्रतिदिन ओमकार साधना और योग निद्रा की विशिष्ट योग क्रिया, मोटिवेशनल स्पीच, अवचेतन मन की शक्ति को किस प्रकार अपने अनुकूल बनाकर व्यक्ति जीवन में उन्नति कर सकता है. इसके बारे में बताया जाएगा. महासचिव लोकेश चंद्र माथुर ने बताया कि यह शिविर ध्यान साधना और सकारात्मक जीवन शैली के माध्यम से शारीरिक मानसिक व्याधियों को दूर कर तथा अपने आपको जानकर आनंद पूर्वक शांति से जीवन जीने की कला सीखने का एक सुनहरा अवसर है.