Chaksu: रेगर समाज के नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए 42 गांवों के प्रतिनिध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1511750

Chaksu: रेगर समाज के नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए 42 गांवों के प्रतिनिध

Jaipur News: जयपुर जिले के चाकसू में रेगर समाज चाकसू द्वारा आयोजित नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह में चाकसू विधानसभा क्षेत्र के 42 गांवों के समाज के सैकड़ों जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए.

 

Chaksu: रेगर समाज के नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए 42 गांवों के प्रतिनिध

Jaipur, Chaksu: जयपुर जिले के चाकसू में रेगर समाज चाकसू द्वारा आयोजित नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह में चाकसू विधानसभा क्षेत्र के 42 गांवों के समाज के सैकड़ों जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता शामिल हुए. रैगर समाज चाकसू विधानसभा क्षेत्र में नव वर्ष 2023 का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन एक निजी कॉलेज चाकसू में किया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत

धर्मेंद्र तामडिया ने बताया कि नव वर्ष पर सामाजिक मुद्दों और राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर विचार मंथन किया गया. मुख्य वक्ता विकेश खोलिया पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग ने कहा कि हमारे समाज के युवाओं को व्यवसाय में और राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए हमारी समाज को जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- दहशत: अचानक आदमी के सामने आकर खड़ा हो गया टाइगर, फिर इस चतुराई से बचाई अपनी जान

इसको लेकर विधानसभा क्षेत्र के सभी समाज बंधुओं को एकजुट होकर प्रयास करना होगा इसके लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवसाय और राजनीतिक रूप से क्षमतावर्धन करना होगा इस दौरान अखिल भारतीय रैगर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्वाचित हुए पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र नारोलिया, जयकिशन नारोलिया और कोटखावदा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए राधेश्याम वर्मा को माला और साफा पहना कर सम्मानित किया गया. 

सभी समाज बंधुओं ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में चाकसू विधानसभा क्षेत्र के 42 गांवों के समाज के सैकड़ों जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता शामिल हुए इस दौरान जुगल किशोर बौद्ध, अध्यक्ष रैगर विकास एवं छात्रावास समिति चाकसू, संरक्षक लादूराम वर्मा, लल्लू लाल सोनवाल पुर्व अध्यक्ष, कुशलाराम खोलिया नगर अध्यक्ष, भगवान सहाय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कोटखावदा, मोहन बोहरा पूर्व पार्षद, डॉक्टर छितरमल खटनावलिया, चित्रगुप्त नारोलिया, छाजुराम नोगिया, ओंकारमल, गौरीशंकर चौमिया समेत बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे.

Reporter- Amit Yadav

Trending news