शुरू हुआ चातुर्मास, इन राशियों पर करेगा सौभाग्य की बरसात
Advertisement

शुरू हुआ चातुर्मास, इन राशियों पर करेगा सौभाग्य की बरसात

Good Luck : भगवान विष्णु को समर्पित हरिशयनी एकादशी यानि कि देवशयनी एकादशी शुरू हो गयी है. हरिशयनी एकादशी से ही चातुर्मास शुरू हो गया है जो 4 नवंबर तक रहेगा. इस दौरान चार महीने तक मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु चार माह तक योगनिद्रा में होंगे.

शुरू हुआ चातुर्मास, इन राशियों पर करेगा सौभाग्य की बरसात

Good Luck : चातुर्मास आत्मिक शक्ति को जागृत करने का समय माना गया है. इस दौरान 12 राशियों में से 4 राशियों को चातुर्मास में भाग्य का साथ मिलेगा और सफलता कदम चूमेगी.

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को शुभ फल मिलेंगे.
कार्यों में सफलता मिलेगी.
नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं.
परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा.
धन- लाभ होगा.
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे. 
मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी.

मिथुन राशि
शुभ परिणाम मिलेंगे.
परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.
धन-लाभ होने के योग बन गये हैं.
मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होती रहेगी.
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ फल मिलेगा.
मां लक्ष्मी की कृपा से कार्यों में सफलता मिलेगी.

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए ये समय बेहद शुभ रहने वाला है.
मां लक्ष्मी की कृपा से धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे.
परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा.
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलेंगे.
मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
नया कार्य आरंभ करने के लिए समय शुभ है.
नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं.
विद्यार्थियों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है.
वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सनडे को मेष राशिवालों को करियर की होगी चिंता, तुला पर होगी धनवर्षा

(दी गयी जानकारियों पर की हम पुष्टि नहीं करते, विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें)

Trending news