Viksit Bharat Sankalp Yatra: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कार्मिकों को किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2148807

Viksit Bharat Sankalp Yatra: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कार्मिकों को किया सम्मानित

Viksit Bharat Sankalp Yatra:मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को वर्चुअल एवं व्यक्तिगत रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. 

Jaipur News

Viksit Bharat Sankalp Yatra:मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को वर्चुअल एवं व्यक्तिगत रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. 

कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने पंचायती राज प्रमुख सचिव रवि जैन को समग्र क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए, पाली तत्कालीन संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को यात्रा दिवस से पूर्व वंचित परिवारों का सर्वे कराने की पहल के लिए, भरतपुर तत्कालीन जिला कलक्टर लोकबंधु को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, सीकर जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, नीमकाथाना तत्कालीन जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी में प्रथम स्थान तथा ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इसी प्रकार अंकित सिंह जिला कलक्टर डूंगरपुर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रथम स्थान तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए. हरजी लाल अटल जिला कलेक्टर फलौदी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रथम स्थान तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, डॉ इंद्रजीत यादव तत्कालीन जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, श्रीनिधि बीटी जिला कलेक्टर धौलपुर को ऑनलाइन संकल्प में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, श्वेता चौहान जिला कलक्टर केकड़ी को ऑनलाइन संकल्प में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, अर्तिका शुक्ला तत्कालीन जिला कलक्टर दूदू को ‘माई भारत‘ वॉलेंटियर पंजीयन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, नमित मेहता जिला कलक्टर भीलवाड़ा को ‘माई भारत‘ वॉलेंटियर पंजीयन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए तथा नरेश कुमार ठकराल तत्कालीन शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग को ‘माई भारत‘ वॉलेंटियर में पंजीकरण के लिए सम्मानित किया.

मुख्य सचिव ने नवनीत कुमार अतिरिक्त आयुक्त खाद्य विभाग, आलोक पांडा ईडी आईओसी, नितेश कुमार श्रीवास्तव जीएम एलपीजी आईओसी, विमलेन्दु मंडल जीएम एलपीजी बीपीसीएल, विनीत दीक्षित डिप्टी जीएम एचपीसीएल को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए, मयंक मनीष सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी के लिए, आलोक गोयल महाप्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सुमिल पाटनी प्रबंधक एसएलबीसी को जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए, सुरेश कुमार ओला निदेशक स्थानीय निकाय विभाग एवं प्रदीप कुमार गर्ग मुख्य अभियंता रूडसिको को शहरी क्षेत्रों में यात्रा के संचालन के लिए, मुकेश माहेश्वरी अधीक्षण अभियंता एवं चेतन प्रकाश शर्मा स्टेट कॉर्डिनेटर पंचायती राज विभाग को डाटा संधारण के लिए सम्मानित किया.

मुख्य सचिव ने पुरस्कृत होने वाले सभी अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास अभय कुमार ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से यात्रा की प्रगति के बारे में जानकारी दी. प्रारंभ में पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में राजस्थान ने समग्र रूप से देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें:Dausa News:राष्ट्रीय लोक अदालत में दिखा सुकून भरा नजारा,समझाइश के बाद फिर से एक हुए दो जोड़े

Trending news