Chomu: अलग-अलग चरणों में हुए पंचायत चुनाव को लेकर BJP प्रवक्ता Ramlal Sharma ने कसा तंज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054153

Chomu: अलग-अलग चरणों में हुए पंचायत चुनाव को लेकर BJP प्रवक्ता Ramlal Sharma ने कसा तंज

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने प्रदेश में अलग-अलग चरणों में हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर सरकार को घेरा है. रामलाल शर्मा ने कहा पिछले ढाई तीन साल से सरकार पंचायत चुनाव कराने में मशगूल है.

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा.

Chomu: भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने प्रदेश में अलग-अलग चरणों में हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर सरकार को घेरा है. रामलाल शर्मा ने कहा पिछले ढाई तीन साल से सरकार पंचायत चुनाव कराने में मशगूल है. इतना समय बीत जाने के बाद अब जाकर पंचायत चुनाव के अंतिम चार जिलों के परिणाम आए हैं. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा चाहे वह फर्जी मतदान के दौरान हो और चाहे वोटिंग के उपरांत काउंटिंग में जिस तरीके से फर्जीवाड़ा किया गया है, वह जगजाहिर है और अब प्रदेश सरकार अपने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके जो चुने हुए जनप्रतिनिधि है, जो सिंबल पर जीत के आए हैं. भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर जीत कर आने के बाद भी उनको डराना, धमकाना और प्रलोभन देना. उनको उनके बाड़े से बाहर निकालने का प्रयास भी कांग्रेस (Congress) सरकार कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः Chomu के अवरुद्ध विकास को लेकर विधायक Ramlal Sharma ने गहलोत सरकार को कोसा

प्रदेश की सरकार येन केन प्रकारेण राजस्थान में जिला प्रमुख और प्रधानों की संख्या बल दिखाने का प्रयास कर रही है. रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) हमेशा लोकतंत्र को बचाने की बात करते है. दूसरी तरफ राजस्थान में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं. 

रामलाल शर्मा ने कहा अपनी साख बचाने के लिए परिसीमन भी आपने किया और प्रशासनिक दुरुपयोग भी आपने किया. फिर भी राजस्थान के अंदर सबसे ज्यादा जिला प्रमुख भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बने हैं. इससे यह साबित होता है कि प्रदेश की जनता के मन मस्तिष्क में कांग्रेस के लिए कोई जगह नहीं बची है और इसका परिणाम 2023 के चुनाव में देखने को मिलेगा. 

Trending news