Chomu Weather: तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, रेलवे अंडरपास में भरा पानी, लोग परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1239559

Chomu Weather: तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, रेलवे अंडरपास में भरा पानी, लोग परेशान

राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड इलाके में गुरुवार देर शाम से शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रहा. 

मौसम हुआ सुहावना

Chomu: राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड इलाके में गुरुवार देर शाम से शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रहा. वहीं प्री मानसून की दूसरी सबसे तेज बारिश उपखंड इलाके में देखने को मिली है और देर रात से ही इलाके में रुक-रुक कर सुबह करीब 8 बजे तक झमाझम बारिश रही. इलाके में बारिश होने से निचले हिस्सों में कई जगह सड़क पर लबालब पानी भर गया. 

वहीं शहर के रेलवे अंडरपास पानी से लबालब हो गए, जहां पर रेनवाल रोड स्थित वीर तेजाजी रेलवे अंडरपास, वार्ड नंबर 5 स्थित पाच्यांवाली ढाणी रेलवे अंडरपास और रेलवे स्टेशन के पास स्थित खादी बाग रेलवे अंडरपास पर भी बारिश का पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

वहीं तेजाजी रेलवे अंडरपास पर एक साइड में ज्यादा पानी भरने की वजह से एक ही रास्ते से दोनों ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जा रहा है. वहीं शहर में प्री मानसून की बारिश में ही नगरपालिका प्रशासन की पोल खुल गई और नालियों की सही समय पर साफ-सफाई नहीं होने से नालियां अवरुद्ध हो गई है, जिससे नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ गया. 

चौमूं शहर के रावण गेट, सुभाष सर्किल, खादी बाग रोड, होली दरवाजा मार्ग, शहर के मुख्य चौपड़ बाजार, पठानों का मौहल्ला, खटीको का मौहल्ला, रींगस रोड आमलियों के पास, वीर हनुमान मार्ग, जयपुर रोड जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर, चौमूं पुलिस थाने में भी तेज बारिश होने से पानी भर गया है.

Reporter: Pradeep Soni

यह भी पढ़ें - 

उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news