सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम आज, जयपुर में 104 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1003905

सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम आज, जयपुर में 104 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन

पहली पारी की परीक्षा शुरू होने से पहले कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया.

परीक्षार्थी काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं

Jaipur: यूपीएससी की सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (Civil service prelims Exam) का आयोजन आज किया जा रहा है. देशभर में आज ये परीक्षा (UPSC Exam) दो पारियों में आयोजित होने वाली है.

पहली पारी सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी. पहली पारी की परीक्षा शुरू होने से पहले कोविड-19 (covid) की गाइडलाइन की पालना के साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. सिविल सर्विस (Civil Service) के 712 पदों के साथ ही भारतीय वन सेवा के 110 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के लिए पूरे देशभर में करीब साढे़ पांच लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan में गहराया बिजली संकट, जानिए कहां होगी कितनी कटौती

इतने परीक्षार्थी हैं पंजीकृत
तो वहीं, राजस्थान के सभी संभाग स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी जयपुर (Jaipur news) में 104 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 45552 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा निष्पक्ष तरीके से आयोजित हो इसके लिए 6 IAS, 104 सुपरवाइजर और 104 इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें- कभी मुगल शासक अकबर भी मांगते थे इस मंदिर में मुराद, यहां होती है हर मनोकामना पूरी

परीक्षार्थी काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं
परीक्षार्थियों को ओरिजिनल आईडी कार्ड (ID Card) देखने के बाद साथ ही परीक्षा को लेकर जो ड्रेस कोड निर्धारित किया है उसके अंतर्गत ही प्रवेश दिया गया. परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की तैयारी को लेकर जब उनसे बात की गई तो सभी परीक्षार्थी काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे. परीक्षार्थियों का कहना था कि जहां एक समय इस परीक्षा में सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश का दबदबा रहता था तो वहीं, अब राजस्थान के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में अपना नाम और प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं

Trending news