न्याय नहीं दें सकते तो मौत दे दो, रेप पीड़िता का परिवार मांग रहा इंसाफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1051024

न्याय नहीं दें सकते तो मौत दे दो, रेप पीड़िता का परिवार मांग रहा इंसाफ

राजस्थान के अजमेर के भिवाड़ी में एक परिवार हाथ में तख्ती लेकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है, परिवार का आरोप है कि उनकी 13 साल की बालिका से रेप के मामले में, महिला थाने के एसएचओ लापरवाही कर रहे हैं

रेप पीड़िता का परिवार लगा रहा न्याय की गुहार

Alwar: राजस्थान के अजमेर के भिवाड़ी में एक परिवार हाथ में तख्ती लेकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है, परिवार का आरोप है कि उनकी 13 साल की बालिका से रेप के मामले में, महिला थाने के एसएचओ लापरवाही कर रहे हैं. पीड़ित परिवार के लोग मंसा चौक पर कैंडल जलाकर, महिला थाना एसएचओ रमाशंकर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते दिखे. 

यहां भी पढ़ें: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 135 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त 

करीब दो दिन पहले पीड़ित परिवार तिजारा एसडीएम को इच्छा मृत्यु का ज्ञापन भी दे चुका है. जानकारी के मुताबिक 15 नवम्बर को भिवाड़ी से 13 साल की मासूम बच्ची को, बिहार का रहने वाला आरोपी बहलाकर फुसलाकर ले गया. पीड़ित परिवार ने उसी दिन महिला थाने में नामजद शिकायत दी, लेकिन थाने में मामला 20 नवम्बर को दर्ज किया गया. इस प्रकरण के बाद आरोपी बालिका से रेप के बाद उसे भिवाड़ी छोड़कर चला गया.

यहां भी पढ़ें: खाद की किल्लत से अन्नदाता परेशान, UREA के लिए दर-दर भटक रहे किसान

जब पुलिस ने बालिका से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसकी कॉलोनी में रहने वाला नीटू सिंह उसे ले गया था और उसके साथ गलत काम किया. नीटू सिंह के साथ उसकी भाभी ने मिलकर उसका वीडियो भी बनाया और फिर बिहार जाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. बालिका के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी नीटू सिंह को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार आरोपी महिला की भी गिरफ्तारी की मांग कर रही है. मामले को लेकर
एसएचओ के खिलाफ परिवार ने कोर्ट , एसडीएम और कई बड़े अधिकारियों तक से शिकायत की है और न्याय नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है.

Report: Jugal Kishor Gandhi

Trending news