Trending Photos
Jaipur: CM अशोक गहलोत ने दीपावली से पहले जयपुर की जनता को नए पिकनिक स्पॉट के रूप में जयपुर चौपाटी मानसरोवर और जयपुर चौपाटी प्रताप नगर की सौगात दी है. CM अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सोमवार शाम प्रताप नगर के हल्दीघाटी मार्ग पर आवासन मंडल के द्वारा तैयार की गई चौपाटी का शुभारंभ किया. इस दौरान CM गहलोत के साथ UDH मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) के आयुक्त पवन अरोड़ा ने चौपाटी की एक एक दुकान का CM को दौरा करवाया और चौपाटी के बारे में तमाम जानकारी दी. चौपाटी का उद्घाटन करने उद्घाटन करने के बाद CM अशोक गहलोत राजस्थान आवासन मंडल द्वारा तैयार कराए जा रहे देश के पहले कोचिंग हब के निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे. जहां पर CM अशोक गहलोत ने आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा से कोचिंग हब के निर्माण कार्य और कामकाज के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद CM अशोक गहलोत मानसरोवर के द्वारका दास पार्क पहुंचे. जहां पर द्वारका दास उद्यान में लगी द्वारका दास की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद CM अशोक गहलोत ने मानसरोवर चौपाटी का भी उद्घाटन किया. इस दौरान CM अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चौपाटी का नया कॉन्सेप्ट जनता को देखने के लिए मिला है. CM गहलोत ने कहा कि शांति धारीवाल और पवन अरोड़ा की सोच रही कि उन्होंने तय समय में इन चोपाटियो के निर्माण को पुरा किया. गहलोत ने इस दौरान कहा कि कि पर्यटकों के लिए ये बड़ा अट्रैक्टिव रहेगा और पूरे राज्य के शहरों में इस कॉन्सेप्ट को लागू किया जाएगा. CM गहलोत ने कहा कि गोल्डन ट्राएंगल के रूप में राजस्थान पहचाना जाता है और टूरिस्ट की सुविधा के लिए हरसंभव कार्य राजस्थान आवासन मंडल के द्वारा किया जाएगा. इस दौरान CM गहलोत और UDH मंत्री शांति धारीवाल ने पिछली भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये वही हाउसिंग बोर्ड है. जिसे बंद किया जा रहा था और आज हाउसिंग बोर्ड राजस्व भी कमा रहा है और राज्य के साथ साथ जनता के लिए सौगातें भी ला रहा है.
CM गहलोत ने कहा कि कोचिंग हब अपने आप में देश का पहला प्रयोग होगा. यह सफल प्रयोग राजस्थान की राजधानी जयपुर से होगा. यहां पर देश भर के बच्चे कोचिंग अध्ययन के लिए आते हैं उनके लिए हर सुविधा यहाँ पर दी जाएगी. इस दौरान CM गहलोत ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की मूल भावना यह है कि हर व्यक्ति को अपने घर का सपना साकार करने का हक़ मिले और हाउसिंग बोर्ड इसी मार्ग पर काम कर रहा है. गरीब और मिडिल क्लास का ध्यान रखते हुए आवासन मंडल लगातार काम करता रहेगा. मुझे CM गहलोत ने कहा कि इस स्थान की पॉपुलैरिटी ऐसी होगी कि हर पर्यटक यहाँ जरूर आएगा.
इस दौरान UDH मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि की जनता तो कई तीखे यहां के मकानों की क्वालिटी बहुत खराब है और पिछली सरकार तो इसे बंद करने जा रही थी. धारीवाल ने कहा कि पहले हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ के वातावरण बन जाता कि हाउसिंग बोर्ड घटिया क्वालिटी के मकान बनाता है, लेकिन हमारी सरकार आयी और CM गहलोत के निर्देशों पर हमने हाउसिंग बोर्ड को एक नई दिशा दी है. हाउसिंग बोर्ड 10 हजार से ज्यादा मकान रियायती दामों पर बेच चुका है और प्रदेश के अठारह शहरों में छह हजार से ज्यादा मकान बनाए जा रहे. मकानों की इतनी जबर्दस्त डिमांड के कॉन्ट्रैक्टर नहीं मिल रहे.
धारीवाल ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने यूरोपियन स्टाइल में चौपाटीया को तैयार किया है. एक ये हाउसिंग बोर्ड है और एक पिछली भाजपा सरकार का हाउसिंग बोर्ड था. जो सरकार बंद करने जा रही थी. धारीवाल ने कहा कि चौपाटी बाजार और कोचिंग हब जनता के लिए बेहतरीन परियोजनाएं साबित होगी. इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि जिस आवासन मण्डल को पूर्व सरकार बन्द करना चाहती थी. उसे हमनें रिवायव कर दिया है. गत 2 वर्ष के कार्यकाल में बिना बिके अधिशेष आवासों में से 10 हजार 200 आवासों के विक्रय के साथ लगभग 2 हजार व्यावसायिक सम्पत्तियों का भी विक्रय किया है. इस अवधि में मण्डल ने लगभग 3 हजार 400 करोड रूपये का राजस्व भी अर्जित किया है.
यह भी पढ़ें : REET Exam 2021 Result: रीट परीक्षा लेवल 1 और 2 का परिणाम जारी, यहां मिलेगा लिंक
वहीं, आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि पर्यटकों के लिए जयपुर की दोनों पार्टियां एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट साबित होगी. जहां देशी नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचेंगे और एक ही छत के नीचे उन्हें सभी तरह के व्यंजन का लुत्फ वो ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि मानसरोवर चौपाटी द्वारकादास उद्यान के समीप द्वारकादास मार्ग पर 2 हजार 436 वर्ग मीटर के भूखण्ड पर विकसित की गई है. यहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों हेतु 22 दुकानों का नियोजन किया गया. इस परियोजना की लागत 7 करोड़ 80 लाख रूपये आई है. यहां देश-विदेश के लजीज व्यंजन मिलना शुरू हो गये हैं. यहां फास्ट फूड, पंजाबी, इटेलियन फूड, साउथ इंडियन फूड, राजस्थानी फूड, कॉन्टिनेन्टल-मैक्सिकन, चाइनीज, मिठाई, गजक, स्वीट्स, आईस्क्रीम, ज्यूसेज, शेक्स, छाछ, चाय-कॉफी, दूध, लस्सी सहित तमाम खाने-पीने की चीजें मिलेंगे. इन चौपाटियों में बैठने की अच्छी व्यवस्था, आर ओ वाटर, आधुनिक टॉयलेट, स्क्रीन, CCTV कैमरे, एल.ई.डी., साउण्ड सिस्टम, सेल्फी पॉइंट, फाउंटेन, आकर्षक विद्युत फिटिंग, ऑटोमेटिक मिन्ट स्प्रे सैनेटाईजर, रेनवाटर हारवेस्टिंग, अग्निशम सिस्टम, पॉवर बैकअप की सुविधा के साथ पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
इस अवसर पर विधायक गंगा देवी, रफीक खान, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, मण्डल सचिव संचिता विश्नोई, मुख्य अभियन्ता के.सी. मीणा, जी.एस. बाघेला, वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ अध्यक्ष दशरथ कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और बडी संख्या में मण्डल कार्मिक उपस्थित थे.