प्रधानमंत्री के बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार, पीएम का घमंड बोल रहा, 5 साल भी नहीं चला सकते शासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1191103

प्रधानमंत्री के बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार, पीएम का घमंड बोल रहा, 5 साल भी नहीं चला सकते शासन

राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ही परिवार वाद और वंशवाद ने देश का कितना भयंकर नुकसान किया है.

प्रधानमंत्री के बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार, पीएम का घमंड बोल रहा, 5 साल भी नहीं चला सकते शासन

जयपुर: राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ही परिवार वाद और वंशवाद ने देश का कितना भयंकर नुकसान किया है. परिवारवादी पार्टियों ने देश में भ्रष्टाचार को, धांधली को, भाई-भतीजा वाद को, इसी को आधार बनाकर देश का बहुत मूल्यवान समय बर्बाद किया है, लेकिन यह भाजपा है जिसने वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में भी कमल खिलाया. प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले 25 सालों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी.

पीएम मोदी के इस बयान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोरदार पलटवार किया. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नहीं उनका घमंड बोल रहा है, पहले 50 साल और अब 25 साल शासन की बात कर रहे हैं. अब आने समय मे 5 साल शासन कर ले तो भी बड़ी बात.जनता सब समझ रही है वह सब फैसला कर देगी, भाजपा ने चिंतन शिविर से घबराकर जयपुर में यह बैठक आयोजित की है. आने वाले दिनों में जनता इनका हिसाब कर देगी. 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानों को दी बड़ी सौगात, अगले 3 साल में मिलेंगे ये फायदे

जनता की आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती- पीएम

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक चल रही है। बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया उम्मीद भरी नजरों से भारत को देख रही हैं. ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति, जनता का एक विशेष स्नेह है। देश की जनता भाजपा को बहुत विश्वास से, बहुत उम्मीद से देख रही है. हमें आराम नहीं करना है.  हम अधीर हैं, बेचैन हैं, आतुर हैं. हमारा मूल लक्ष्य, भारत को उस उंचाई पर पहुंचाना है जिसका सपना देश की आजादी के लिए बलिदान देने वालों ने देखा था.  देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है.

पार्टी खड़ी करने वाले नेताओं को किया नमन

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ से लेकर हमारी जो यात्रा शुरू हुई और भाजपा के रूप में फली-फूली, पार्टी के इस स्वरूप को, उसके विस्तार को देखते हैं, तो गर्व तो होता ही है, लेकिन इसके निर्माण में खुद को खपाने वाली पार्टी की सभी विभूतियों को मैं आज नमन करता हूं।' 

Trending news