कोरोना प्रबंधन पर CM Gehlot ने समीक्षा बैठक, Jaipur के लिए बनेगा मास्टर प्लान
Advertisement

कोरोना प्रबंधन पर CM Gehlot ने समीक्षा बैठक, Jaipur के लिए बनेगा मास्टर प्लान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कोरोना प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की. 

फाइल फोटो

Jaipur : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कोरोना प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की. सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर (Jaipur News) में संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति बनाएं. सीएम ने जयपुर जिले में कंटेनमेंट जोन, अधिक टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. 

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार से मिल रही Covid-19 मदद में किस नंबर पर है Rajasthan, पढ़ें बड़ा खुलासा

जयपुर में तीन सप्ताह में एक्टिव कैसेज की संख्या 18 हजार से बढ़कर 51 हजार हो गई है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट का लगातार 30 प्रतिशत के आस-पास बना रहना बेहद चिंता का विषय है.

मुख्यमंत्री ने कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस रोग के मामलों पर चिंता जताई. इस रोग की रोकथाम के लिए उचित चिकित्सा प्रोटोकॉल तैयार करने के साथ ही जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर तक चिकित्सकों के साथ इसकी जानकारी साझा करने के निर्देश दिए. 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr Raghu Sharma) ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव और शहरों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर काम करना चाहिए. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर एंटीजन टेस्ट कराए जाने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

Trending news