मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ (CM Yogi Aditya Nath) धर्म के नाम पर देश को बांट रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ (CM Yogi Aditya Nath) धर्म के नाम पर देश को बांट रहे हैं. गहलोत ने कहा कि यह लोग सारी हदें पार कर चुके हैं, लेकिन जनता इन्हें अब समझ चुकी है कि किस प्रकार देश का माहौल खराब कर रहे हैं.
बाड़ा पदमपुरा में कांग्रेस (Congress) की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए. गहलोत ने कहा कि आज देश में धर्म को आधार बनाकर राजनीति की जा रही है. राहुल गांधी का भी स्पष्ट संदेश है कि धर्म हमें हमारे लिए सत्य का रास्ता है और उनके लिए राजनीति का जरिया, इसीलिए वह धर्म का दुरुपयोग करते हैं. जयपुर में उन्होंने हिंदू और हिंदुत्व की जो बात कही, उनके भाव यह थे कि हिंदू सदियों से सत्य प्रेम भाईचारा का संदेश देता है और हिंदुत्व के नाम पर जो यह झूठ फैला रहे हैं उससे पूरे मुल्क को चिंता है. पता नहीं देश किस दिशा में जा रहा है और किस दिशा में जाएगा, यह कोई नहीं कह सकता है. देश में तनाव और हिंसा का माहौल बन चुका है, इसीलिए हम बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में हैं , संविधान (Indian Constitution) खतरे में है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दो कारोबारियों पर इनकम टैक्स के छापे में 300 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने शानदार कैंप आयोजित किया. राहुल जी ने उनकी प्रशंसा की यह यह कैंप लगते जाएंगे. अधिवेशन होंगे यह नई शुरुआत राजस्थान में हुई है. इस शिविर से एक नई पहचान बनेगी. राहुल गांधी के भाव आप देखते हो वह लंबे समय से बोलते हैं दुर्भाग्य से जो सत्ता में बैठे हुए लोग हैं जिस प्रकार से बोलते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया. राहुल गांधी को लेकर षड्यंत्र किए गए हैं. सोशल मीडिया पर जो माहौल बनाया गया है वह देशव्यापी सब जानते हैं उनकी पोल खुलती जा रही है.
राहुल गांधी चाहे चाइना पर बोलते हों या फिर बेरोजगारी पर बोलते हो या फिर महंगाई की बात हो वह अपनी बात कहते हैं और देश सुनता है. धीरे-धीरे पूरे देश में समझ में आ रही है कि किस तरीके से झूठ फैला कर राजनीति की जा रही है अब लोग यह समझ गए हैं. आने वाला वक्त हम देखेंगे कि ये लोग एक्सपोर्ट हो जाएंगे. मोदी खुद बार बार यूपी में जा रहे हैं. धर्म तो व्यक्ति का खुद का धर्म होता है. आप धर्म को राजनीति में मिलाकर राजनीति कर रहे हो धर्म व्यक्तिगत मामला होता है तमाम लोग हदें पार कर रहे हैं. मोदी हो अमित शाह हो चाहे वह योगी महाराज हो यह तमाम लोग हदें पार कर रहे हैं देश में इसी रूप में वह आगे बढ़ रहे हैं लोग समझ गए हैं कि इनके धर्म के क्या मायने हैं और राहुल गांधी के धर्म के क्या मायने हैं.
सच्चे कांग्रेसी डरते नहीं है-डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ने शिविर को संबोधित किया यह हमारे लिए गौरव की बात है. कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर आज शिविर का समापन हुआ. उसमें राहुल गांधी ने हम सब को संबोधित किया. उनका साफ संदेश है कि जो नफरत फैलाई जा रही है जो डर कर राजनीति की जा रही है देश के स्वाभिमान के साथ समझौता किया जा रहा है जिस प्रकार से जो लोग आज डरकर दबाव में आकर पार्टी छोड़ रहे हैं वह लीडर नहीं हैं. वह डरने वाले लोग हैं. कांग्रेस का सिपाही कांग्रेस का नेता कभी भी डरता नहीं है. राजीव गांधी को ले इंदिरा गांधी को ले वह लोग शहीद हो गए, लेकिन वह निडरता के साथ अपनी बात रखते रहे और राहुल गांधी जिस निडरता के साथ मोदी जी की गलत नीतियों को लेकर उन नीतियों को एक्सपोज करने का काम कर रहे हैं उस बात को कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव ढाणी ढाणी में लेकर जाएगा. 2023 और 2024 हमारा होगा कांग्रेस का होगा. नफरत और देश को बांटने वाले सदम राष्ट्रवाद की बात करने वाले लोगों का 2024 के बाद कोई स्थान नहीं होगा.