Trending Photos
Jaipur: कलेक्टर राजन विशाल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा हुई. राजन विशाल ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिये प्राथमिकताएं तय कर कार्य किया जाना चाहिए. इसके लिये ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की समय-समय पर बैठक की जानी चाहिए और प्रत्येक ब्लॉक पर कार्यशाला आयोजित की जानी चाहिए.
बैठक में बताया कि जयपुर जिले में चार ग्राम पंचायत भांकरी (पावटा), चोबाला (पावटा), कुडली (फागी) और मेंडवास (फागी) में 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं. जल जीवन मिशन के तहत 70 गांवों को भी 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं. इसके साथ ही 56 गांव ऐसे हैं, जहां 90 प्रतिशत क्रियात्मक घरेलू नल कनेक्शन करवाए गए हैं.
जल जीवन मिशन के तहत जयपुर जिले में 5 लाख 27 हजार 517 परिवारों में से 01 लाख 80 हजार 923 परिवारों को क्रियाशील नल कनेक्शन का लाभ दे दिया गया है. शेष परिवारों को वर्ष 2024 तक नल कनेक्षन प्रदान किया जाना है. विद्यालय आंगनबाड़ी सहित 10 हजार से अधिक संस्थाओं को पाइप लाइन के माध्यम से क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं.