Kirori Singh Bainsla Passes Away: नहीं रहे पटरी वाले 'बाबा', शोक की लहर, मुंडिया गांव में होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1139100

Kirori Singh Bainsla Passes Away: नहीं रहे पटरी वाले 'बाबा', शोक की लहर, मुंडिया गांव में होगा अंतिम संस्कार

समाज के लिए संघर्श का प्रतीक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और आज उन्होंने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. कर्नल किरोड़ी ने गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाया था. कर्नल की अगुवाई में बड़ा आरक्षण आंदोलन हुआ था.

जयपुर के वैशाली नगर में अंतिम दर्शन के लिए बैसला का पार्थिव शरीर रखा गया है.

Jaipur: समाज के लिए संघर्श का प्रतीक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और आज उन्होंने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. कर्नल किरोड़ी ने गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाया था. कर्नल की अगुवाई में बड़ा आरक्षण आंदोलन हुआ था. इससे पहले राज्य की धरती पर ऐसा आरक्षण आंदोलन नहीं हुआ. कर्नल बैंसला ने फौज से सेवानिवृत्त होकर आरक्षण की लंबी लड़ाई लड़ी थी. इन्हें पटरी वाले बाबा भी कहा जाता था. बैंसला की ताकत इतनी थी कि वो उनके एक इशारे पर पूरे राजस्थान का युवा रूक जाता था.

यह भी पढ़ें: नहीं रहे गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

आज जयपुर के वैशाली नगर में अंतिम दर्शन के लिए बैसला का पार्थिव शरीर रखा गया है. घर पर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बैंसला के निधन से गुर्जर समाज में शोक की लहर छा गई है. कल कर्नल बैसला का मुंडिया गांव में अंतिम संस्कार होगा. उनके बेटे विजय बैसला ने इसकी पुष्टि की है. 

कौन थे किरोड़ी सिंह बैंसला
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का जन्म राजस्थान के करौली जिले के मुंडिया गांव में हुआ. गुर्जर समुदाय से आने वाले किरोरी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के तौर पर ही थी, लेकिन पिता के फौज में होने के कारण उनका रुझान फौज की तरफ थी. उन्होंने भी सेना में जाने का मन बना लिया. वह सेना में सिपाही के रूप में भर्ती हो गए. बैंसला सेना की राजपूताना राइफल्स में भर्ती हुए थे और सेना में रहते हुए 1962 के भारत-चीन और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बहादुरी से वतन के लिए जौहर दिखाया.

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर राज्यपाल शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

कर्नल बैंसला के निधन पर सतीश पूनिया ने शोक जताया है. पूनिया ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दु:खद है, उनका जाना मेरे व्यक्तिगत रूप से भी गहरा आघात है. श्री विजय बैंसला सहित समस्त परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. ॐ शांति . . .

बैंसला के निधन पर स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी. बिरला ने कहा कि सामाजिक आंदोलन के प्रखर नेतृत्वकर्ता थे बैंसला, सामाजिक अधिकारों के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया. उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों व प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कर्नल किरोड़ी बैसला के निधन पर संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि गुर्जर नेता, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के निधन का समाचार सुन अत्यंत दु:ख हुआ. उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं. कर्नल साहब ने सदैव समाज के लिए संघर्ष किया तथा समाज हित के मुद्दों को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में दिए गए उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा.

सचिन पायलट ने कर्नल बैसला के निधन पर संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Trending news