राम रहीम को Z प्लस सुरक्षा देने पर विधानसभा में हंगामा, विधायक ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1107464

राम रहीम को Z प्लस सुरक्षा देने पर विधानसभा में हंगामा, विधायक ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

विधानसभा में गुरुवार को बजट पर चर्चा के दौरान कई बार हंगामा हुआ. बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा में राम रहीम और आसाराम का मुद्दा भी उठा.

राम रहीम

Jaipur: विधानसभा में गुरुवार को बजट पर चर्चा के दौरान कई बार हंगामा हुआ. बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा में राम रहीम और आसाराम का मुद्दा भी उठा. बजट पर बोलते हुए लाडनूं से कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर ने केंद्र सरकार पर राम रहीम को जेड सिक्योरिटी सुरक्षा देने को लेकर निशाना साधा.

विधायक मुकेश भाकर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी का नया नारा है, राम रहीम को लाए है आसाराम को लाएंगे. पंजाब चुनाव में फ़ायदे के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राम रहीम को सुरक्षा प्रदान कर जिस तरह की राजनीति दिखाई है वो अपने आप में बताता है कि पार्टी की रीति नीति और सिद्धांत क्या है. कांग्रेस पार्टी ने देश में लंबे समय तक राज किया, लेकिन कभी भी किसी भी स्टेट में सरकार बनाने के लिए अपने सिद्धांतों से इस तरीक़े से समझौता नहीं किया.

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना शुरू होने की घोषणा से कर्मचारी गदगद, संघ ने मिठाई खिलाकर जताया आभार

हरियाणा सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा दी

मुकेश भाकर के इन आरोपों पर विपक्ष ने हंगामा किया, लेकिन सभापति राजेन्द्र पारीक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मुकेश भाकर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के लिए दी गई सौगातों पर आभार व्यक्त किया. दरअसल, हरियाणा सरकार की ओर से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पैरोल पर जेल से रिहा होने पर जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं से उनकी जान को खतरा बताया गया है.

21 दिन की पेरोल पर राम रहीम रिहा

बता दें कि दुष्कर्म और हत्या के केस में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 21 दिन की परोल पर जेल से रिहा हुआ है. परिवार से मिलने की दलील के बाद उसे पेरोल पर रिहा किया गया है. वह हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था. कांग्रेस समेत कई दलों ने हरियाणा सरकार पर पंजाब विधानसभा चुनाव में फायदा लेने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राम रहीम डोर टू डोर प्रचार कर अपने भक्तों से बीजेपी सरकार को वोट करने की अपील करेगा. हालांकि, बीजेपी ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.

Trending news