गहलोत राज में भ्रष्टाचार नीचे से लेकर ऊपर तक नसों में चला गया है: सतीश पूनिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan929784

गहलोत राज में भ्रष्टाचार नीचे से लेकर ऊपर तक नसों में चला गया है: सतीश पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि जब सरकार की मानसिकता कमजोर होती है, नीयत कमजोर होती है और वह नैतिक रूप से कमजोर होती है, तो इस तरीके से भ्रष्टाचार का बोलबाला ज्यादा होता है.

सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

Jaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में राज्य में भ्रष्टाचार नीचे से लेकर ऊपर तक नसों में चला गया है. पूनिया ने कहा कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में यह परिवर्तन जरूर आया कि, डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम शुरू हुई, जिससे गरीब व मजदूरों को पूरा हक मिला. लेकिन राज्य में जिस तरीके से भ्रष्टाचार की लंबी फेहरिस्त बढ़ती जा रही है, जो बड़ी चिंता का विषय है.

पूनिया ने कहा कि एसीबी (ACB) की कार्रवाई सराहनीय है, जो इस तरीके के भ्रष्टाचारी लोगों को पकड़ती है. वहीं, राज्य की सरकार पर निशाना साधते हुए पूनिया ने कहा, 'सरकार जब कमजोर होती है, तो इस तरह की गतिविधियां बढ़ती हैं.' उन्होंने कहा कि किसी भी महकमें को देख लें, भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, वैक्सीन की अधिक डोज उपलब्ध कराने की रखी मांग

 

सतीश पूनिया ने कहा कि जब सरकार की मानसिकता कमजोर होती है, नीयत कमजोर होती है और वह नैतिक रूप से कमजोर होती है, तो इस तरीके से भ्रष्टाचार का बोलबाला ज्यादा होता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में इस तरह की तस्वीर पहली बार देखने को मिली है कि जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार की चर्चा हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनानी चाहिए.

Trending news