CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, वैक्सीन की अधिक डोज उपलब्ध कराने की रखी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan929726

CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, वैक्सीन की अधिक डोज उपलब्ध कराने की रखी मांग

Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र में राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

 

अशोक गहलोत और पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थान को अधिक वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र में राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. सीएम ने लिखा है कि राज्य में वर्तमान में कोविड की स्थिति बेहतर है क्योंकि मामलों में तेजी से कमी आ रही है. 

गहलोत ने पत्र में लिखा है कि कोविड की इस दूसरी लहर का राज्य में अधिक प्रभाव था. लेकिन हमने प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल स्तर के साथ चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना शुरू कर दिया है. फिर भी तीसरी लहर की घटना को रोकने के लिए वर्तमान प्रयासों के साथ-साथ टीकाकरण ही एकमात्र तरीका है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan: अनलॉक-3 में कारोबार को मिलेगी गति, शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे प्रतिष्ठान

 

सीएम ने लिखा, 'जैसा कि आप जानते हैं, राजस्थान में अनुकरणीय कोविड प्रबंधन के साथ, पहली और दूसरी लहरों के दौरान, हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि राज्य टीकाकरण अभियान के संबंध में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक बनें. राजस्थान में अब तक अब तक 2.36 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यह उल्लेख करना भी उचित है कि हमने नकारात्मक जीरो फीसदी अपव्यय हासिल किया है. हमारे प्रयासों के कारण, जल्दी टीकाकरण कराने वालों की संख्या सबसे अधिक थी. नतीजतन, जुलाई, 2021 के अंत तक 70 लाख से अधिक लोगों को उनकी दूसरी खुराक दी जाएगी.'

उन्होंने आगे लिखा, 'समयबद्ध त्वरित टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए, हमने प्रति दिन 15 लाख से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण करने की क्षमता बनाई है. वर्तमान में हमारा दैनिक टीकाकरण केंद्र सरकार से प्राप्त आपूर्ति की सीमा तक सीमित है. 18 साल से अधिक समय से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से प्राप्त टीके की खुराक का दैनिक औसत केवल 3 से 4 लाख रहा है.'

ये भी पढ़ें-Agricultural Law पर बहुत ज्यादा चर्चा करने की जरूरत नहीं: सतीश पूनिया

 

सीएम ने कहा, 'कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए जल्द से जल्द 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य हासिल करना जरूरी है. इसलिए मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप करने और राज्यों को टीका की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देने का आग्रह करता हूं.' 

Trending news