Crime News : लोन चुकाने के लिए एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी उससे 36 साल बड़े दूल्हे से करवा दी. अब दूल्हा उसे रोज रात को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान करता है. नवविवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है, जिसकी जांच की जा रही है.
Trending Photos
Crime News: कर्ज के जाल में फंसे एक बाप में अपनी नाबालिग बेटी की शादी उससे 36 साल बड़े दूल्हे से करवा दी. पीड़ित दुल्हन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. नवविवाहिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसका 52 साल का पति उस से जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है, और मना करने पर पिस्टल दिखाकर शारीरिक संबंध बनाता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बिहार के भागलपुर से नाबालिग दुल्हन से शादी करने के बाद उसे पिस्टल दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. दुल्हन ने इसके खिलाफ बिहार पुलिस को शिकायत दी है. इस दौरान उसे अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ान का आरोप लगाया है. पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र महज 16 साल है, और उसकी शादी जबरन 52 साल के अधेड़ से कर दी गई है.
पीड़ित युवती ने पुलिस शिकायत में बताया कि बताया कि उसकी जबरदस्ती शादी की गई है. वह कई जगह मदद मांग चुकी है, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा. उसने कहा कि अगर मेरी मदद नहीं की गई तो मैं जान से हाथ धो बैठूंगी. बताया जा रहा है, कि यह मामला झारखंड का है, इस लिए भागलपुर पुलिस (Bhagalpur Police) ने जीरो FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पिस्टल दिखाकर बनाता है शारीरिक संबंध
ये भी पढ़ें...
फेरों से पहले दुल्हन ने किया शादी करने से इंकार, चिल्लाकर बोली- ये तो...
पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया कि बीती 28 जुलाई को उसकी जबरन शादी करवा दी गई थी. उसके और दूल्हे की उम्र में लगभग 36 साल का अंतर है. वह 16 साल की है, जबकि दुमका निवासी सुनील हेंब्रम की उम्र 52 साल है. पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं. इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका अधेड़ पति पिस्टल का डर दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करता है.
झारखंड पुलिस करेगी कार्रवाई
ससुराल से किसी तरह भाग कर वह अपनी बड़ी बहन के पास भागलपुर पहुंची. पीड़िता ने कहा कि वह अब सुनील के साथ नहीं रहना चाहती. इस दौरान उसने बताया कि वह अपनी बहन के साथ FIR करवाने पहले महिला थाने गई थी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, भागलपुर एसएसपी ने कहा, कि मामले में जीरो FIR कर ली गई है. इसे झारखंड पुलिस के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद अगली कार्रवाई झारखंड पुलिस करेगी.
ये भी पढ़ें...
राजस्थान के इस गांव में आज भी पत्थर के बर्तनों क्यों खाना खाते हैं लोग...?