विधायक नारायण बेनीवाल की ओर से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर राजस्थान तहसीलदर सेवा परिषद ने सीएम को ज्ञापन भेजकर मामले में संज्ञान की मांग की है.
Trending Photos
Jaipur: खींवसर तहसीलदार के साथ विधायक नारायण बेनीवाल (MLA Narayan Beniwal) की ओर से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर राजस्थान तहसीलदर सेवा परिषद ने सीएम को ज्ञापन भेजकर मामले में संज्ञान की मांग की है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से भी आगामी विधानसभा सत्र में विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Alwar: गैर मर्द के साथ मां के संबंध से परेशान बेटों ने कर दिया ये कांड, 8 घंटे में ही पकड़े गए
आरटीएस प्रदेशाध्यक्ष विमलेंद्र राणावत ने कहा कि 24 दिसंबर को उपखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में विधायक नारायण बेनीवाल की ओर से तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे राजस्व सेवा से जुड़े कार्मिकों में भारी रोष है. विधायक का कृत्य प्रदेशभर के सरकारी कार्मिक जो एक लोकसेवक के रूप में संवेदनशीलता, जवाबदेहिता एवं प्रतिबद्धता के साथ सेवा देर रहे हैं उनके सम्मान को तार तार करने वाला है.
यह भी पढ़ें- VIP रूट पर सुंदरता जरूरी या सुरक्षा? रंग को लेकर उठे सवाल
विधायक का अमर्यादित आचारण विधायिका, विधायकों के आचरण की स्वस्थ परंपरा को क्षति पहुंचाता है. जिस तरह जनप्रतिनिधि, जनसेवक आमजन के प्रति जवाबदेह है. उसी प्रकार प्रदेशभर के कर्मचारी अधिकारी आमजन के प्रति संवेदनशील, जवाबदेह व प्रतिबद्ध है.
माफी मांग विधायक
तहसीलदार सेवा संघ ने विधायक से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि विधायक का स्वास्थ्य अगर ठीक है तो उन्हें अपने व्यवहार में आत्म अवलोकन कर माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा मनोचिकित्सकीय इलाज लेना चाहिए.