सरकार द्वारा कोरोना के मामले बढ़ने के बाद कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश के बाद 31 जनवरी तक स्कूल बंद है. इसको लेकर स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से अपर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्कूल खोलने की मांग की गई है. ज्ञापन में मांग की गई है कि जब बाजार और बड़े मॉल खुले तो स्कूल भी खोले जाएं.
Trending Photos
Sikar: सरकार द्वारा कोरोना के मामले बढ़ने के बाद कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश के बाद 31 जनवरी तक स्कूल बंद है. इसको लेकर स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से अपर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्कूल खोलने की मांग की गई है. ज्ञापन में मांग की गई है कि जब बाजार और बड़े मॉल खुले तो स्कूल भी खोले जाएं. स्कूल बंद होने से स्कूलों में पढ़ाने वाले हजारों शिक्षक और स्कूल स्टाफ बेरोजगार हो गए हैं. उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं तो शहरी क्षेत्रों में भी स्कूल खोले जाएं.
यह भी पढ़ें- REET 2021: रीट पेपर लीक मामले में BJP का CM गहलोत पर हमला, कहीं ये बड़ी बात
स्कूल शिक्षा परिवार के पदाधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिवार के राज्यव्यापी आह्वान पर आज पूरे राज्य में जिला स्तर पर प्रत्येक जिला हेडक्वार्टर पर स्कूल खोलने की मांग का ज्ञापन दिया गया और 1 फरवरी से स्कूल खोलने की मांग का ज्ञापन दिया गया. हमारी स्कूल बंद होने से प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापक एवं स्कूल स्टाफ बेरोजगार हो गए और अगर स्कूल नहीं खोली गई तो स्कूल शिक्षा परिवार और स्कूलों के अध्यापक और स्टाफ मिलकर आंदोलन करेंगे.
Reporter- Ashok Shekhawat