जयपुर में घर के बाड़े में 15 फीट लंबा अजगर देख देवनारायण के उड़े होश, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1544544

जयपुर में घर के बाड़े में 15 फीट लंबा अजगर देख देवनारायण के उड़े होश, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू के एक घर में बने बाड़े एक विशाल अजगर अचानक आ पहुंचा. जिससे पूरे घर में दहशत का माहौल कायम हो गया. चीखते हुए घर से बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. जहां 15 फीट लम्बा अजगर घर के पास बने बाड़े निकला देख लोगों के होश उड़ गए.

जयपुर में घर के बाड़े में 15 फीट लंबा अजगर देख देवनारायण के उड़े होश, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू के एक घर में बने बाड़े एक विशाल अजगर अचानक आ पहुंचा. जिससे पूरे घर में दहशत का माहौल कायम हो गया. चीखते हुए घर से बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. जहां 15 फीट लम्बा अजगर घर के पास बने बाड़े निकला देख लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. 

 

जयपुर जिले के चाकसू उपखंड के डाहर सालिगराम पूरा गांव निवासी देवनारायण शर्मा के मकान के पास बने बाड़े का मामला है. जहां बाड़े में 15 फीट लंबे बाड़े में अजगर को देख ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को  सूचना दी. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू टीम को भेजा और टीम ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू करा दिया. इस दौरान गनीमत यह रही कि अजगर सुरक्षित बचा रहा. 

गौरतलब है कि ठंड के दिनों में अजगरों को धूप सेंकते हुए देखा जा सकता है. अजगर ठंडे ब्लड वाले होते हैं. उन्हें 30 डिग्री तक तापमान पसंद है. इन दिनों तापमान 5 से 22 डिग्री के बीच रहता है इसलिए सर्दी अजगरों को परेशान कर रही है. ठंड के कारण बिलों के बाहर अजगर देखे जा रहे हैं.

दलदली इलाकों में रहने वाले अजगर सर्दियां शुरू होते ही धूप की तलाश में बाहर निकल जाते हैं. कड़ाके की ठंड में वे दिन के दौरान बाहर निकल जाते हैं.  

ये भी पढ़ें..

छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news