झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के कलाखरी गांव की रहने वाली और फिलहाल सिंघाना रह रही दीक्षा यादव ने हाल ही में यूपीएससी परीक्षा में 238वीं रैंक हासिल की है.
Trending Photos
Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के कलाखरी गांव की रहने वाली और फिलहाल सिंघाना रह रही दीक्षा यादव ने हाल ही में यूपीएससी परीक्षा में 238वीं रैंक हासिल की है. पहले प्रयास में पिछले साल 342वीं रैंक हासिल करने वाली दीक्षा यादव ने इस बार फिर से एग्जाम दिया और अपनी रैंक में सुधार करते हुए 238वीं रैंक हासिल की. सिंघाना पहुंचने पर दीक्षा (Diksha Yadav) का परिवार के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर दीक्षा ने बताया कि निरंतर प्रयास पर सफलता मिलती है. इसलिए हमें अपना लक्ष्य तय कर उसकी ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि पढ़ाई लिखाई से हमारी कई पीढ़ियां सुधर जाती है. तो वहीं, खेलकूद भी हमारे पर्सनलिटी डवलपमेंट में हेल्प करता है.
उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में उनके परिवार के हर सदस्य की भूमिका रही है. शुरू में उन्होंने छह से आठ घंटे पढाई की. इसके बाद एग्जाम के समय में वह 10 से 12 घंटे तक पढ़ी है. उन्होंने बताया कि मौका मिला तो वे महिला सुरक्षा के लिए कुछ करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा-राजस्थान पुलिस की बॉर्डर मीटिंग, एसपी मनीष त्रिपाठी ने किया संबोधित
इधर, उनके पिता भूपेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को आगे बढ़ने से कभी रोका नहीं. उसका खेलों में भी पूरा इंटरेस्ट है. वह आईआईटी दिल्ली की बॉस्केटबॉल टीम की कैप्टन रह चुकी है. वहीं, स्कूल टाइम में भी वह नेशनल तक खेल चुकी है. आपको बता दें कि दीक्षा के पिता भूपेश एचसीएल में एजीएम है तो वहीं मां सुनिता टीचर है.
Report : Sandeep Kedia