जयपुर के रामगंज इलाके में रही पाकिस्तानी महिला का खुलासा, पहचान बदलकर की शादी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1034217

जयपुर के रामगंज इलाके में रही पाकिस्तानी महिला का खुलासा, पहचान बदलकर की शादी

डीसीपी जयपुर नॉर्थ परिस देशमुख (Jaipur Police) ने बताया कि इस संबंध में सीआईडी आईबी की ओर से शिकायत दी गई है.

पाकिस्तानी महिला का खुलासा

Jaipur: राजधानी जयपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पाकिस्तानी महिला के जयपुर में रहने का मामला सामने आया है. घटना रामगंज थाना इलाके की है. जहां सीआईडी आईबी (CID IB) की ओर से रामगंज थाने में महिला के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने और अवैध रूप से भारत में रहने का मामला दर्ज कराया गया है. 

यह भी पढ़ें- बाल आयोग ने स्कूलों को दिए Online Classses के निर्देश, कोरोना केसेज पर जताई चिंता

डीसीपी जयपुर नॉर्थ परिस देशमुख (Jaipur Police) ने बताया कि इस संबंध में सीआईडी आईबी की ओर से शिकायत दी गई है. जिसमें कहा गया है कि कहा गया है कि पाकिस्तानी महिला मीना कुमारी से परवीन बानो नाम रखकर अवैध रूप से रह रही थी.

महिला ने दस्तावेजों में अपना नाम बदलकर शरीफ़ क़ुरैशी से शादी भी कर ली थी. उन्होंने बताया किशादी के बाद स्थाई वीज़ा के लिए आवेदन करने पर मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news