Video में देखिए: बच्चे को बचाने के लिए कैसे नर पर धावा बोली मादा पैंथर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1053856

Video में देखिए: बच्चे को बचाने के लिए कैसे नर पर धावा बोली मादा पैंथर

राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी में बुधवार को पर्यटकों को एक रोमांचक दृश्य (Panthers Fight in Jhalana Leopard Safari) देखने को मिला. एक मादा पैंथर और नर पैंथर को आपस में लड़ते देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए.

नर पैंथर कंजोड़ से टकराई मादा पैंथर जलेबी.

Jaipur: राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी में बुधवार को पर्यटकों को एक रोमांचक दृश्य (Panthers Fight in Jhalana Leopard Safari) देखने को मिला. एक मादा पैंथर और नर पैंथर को आपस में लड़ते देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. इस दृश्य को देखकर सफारी में सैर कर रहे पर्यटकों ने अपने मोबाइल में इस दृश्य को कैद कर लिया. अब ये सोशल मीडिया में वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) के बीच काफी अट्रैक्शन में है. 

यह भी पढ़ें: Jaipur के सबसे बड़े मॉल में जबरदस्ती महिला के कपड़े उतरवाए, सच्चाई जानकर खौल उठेगा खून

राजधानी में बुधवार को झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटक पैंथर का एक दृश्य देखने के लिए बेताब थे. अचानक एक नहीं पैंथर दिखे और वो भी एक दूसरे पर अटैक करते हुए. गाइड ले पर्यटकों को बताया कि नर पर हावी हो रही पैंथर का नाम जलेबी है. उसने ये भी बताया कि बच्चे को बचाने की खातिर वो नर पैंथर पर अटैक कर रही है. 

 

वन्य जीव प्रेमी सुमित जुनेजा ने भी पर्यटकों को बताया कि पैंथर जलेबी का बच्चा (6 माह) का पेड़ चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इधर उसे घायल करने की फिराक में उस ओर बढ़ रहे पैंथर कजोड़ पर जलेबी की नजर पड़ गई. जलेबी अपने बच्चे को बचाने के लिए कजोड़ पर टूट पड़ी. इस झगड़े के बाद नर पैंथर दूर चला गया. इस तरह से मादा पैंथर ने अपने बच्चे का बचाव किया. दो पैंथर के लड़ाई के दृश्य को वन्य जीव प्रेमी सुमित जुनेजा ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर Zee मीडिया को वीडियो उपलब्ध कराया.

Trending news