प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं से चयनित प्रतिभागी जयपुर पहुंचे और अलग-अलग मुद्दों पर पार्टी पदाधिकारियों और ज्यूरी के समक्ष अपनी बात कही.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के लिए प्रवक्ताओं की खोज के लिए चलायी जा रही प्रतियोगिता का फ़ाइनल आज जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Jaipur Pradesh Congress Headquarters) में हुआ.
प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं से चयनित प्रतिभागी जयपुर पहुंचे और अलग-अलग मुद्दों पर पार्टी पदाधिकारियों और ज्यूरी के समक्ष अपनी बात कही.
यह भी पढे़ं- सामान्य वर्ग की घुमंतु जातियों का बन सकेगा प्रमाण पत्र, 32 जातियों को गहलोत सरकार की राहत
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा (Ganesh Ghogra), मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi), PCC के संगठन महासचिव ललित अनुवाद, प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. देश के वर्तमान हालातों केंद्र सरकार की नीतियों कांग्रेस के सिद्धांतों सहित अलग-अलग मुद्दों पर दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए.
यह भी पढे़ं- Ajmer: MLA वासुदेव देवनानी का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- सरकार जनता को लूटने में लगी है
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के ज़रिए युवाओं को न केवल अलग-अलग विषयों पर खुलकर बोलने की आज़ादी मिलती है बल्कि संगठन के लिए बतौर प्रवक्ता काम करने का अवसर मिलता है. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने अपनी परफॉर्मेंस जयपुर में दी है. इनमें आठ से दस प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा, जिनमें से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं का चयन होगा. इन प्रवक्ताओं को राहुल गांधी से मिलने का भी मौक़ा मिलेगा.