Jaipur: प्रदेश को हरा भरा बनाने और पंचायतों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए उद्यानिकी विभाग नरेगा के साथ मिलकर आने वाले दिनों में साढ़े 5 लाख पौधे लगाएगा. इसके लिए विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश में पौधारोपण को लेकर नरेगा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने सभी विभागीय अधिकारियों और जिला परिषद सीईओ के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मानसून आने वाला है. बारिश के मौसम में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाए इसके लिए सभी को तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं.
जिलेवार पौधारोपण के आंकड़े
- कुल पौधारोपण- 558000
- अजमेर- 22500
- अलवर- 15000
- बांसवाड़ा- 37500
- बारां- 7500
- बड़मेर- 7500
- भरतपुर- 22500
- भीलवाड़ा- 37500
- बीकानेर- 7500
- बूंदी- 22500
- चित्तौड़गढ़- 30000
- चूरू- 7500
- दौसा- 7500
- धौलपुर- 7500
- डूंगरपुर- 30000
- गंगानगर- 15000
- हनुमानगढ़- 15000
- जयपुर- 7500
- जैसलमेर- 7500
- जालौर- 22500
- झालावाड़- 22500
- झुंझुनूं- 15000
- जोधपुर- 15000
- करौली- 7500
- कोटा- 15000
- नागौर- 7500
- पाली- 10500
- प्रतापगढ़- 30000
- राजसमंद- 30000
- सवाई माधोपुर- 7500
- सीकर- 7500
- सिरोही- 22500
- टोंक- 7500
- उदयपुर- 30000
इसके साथ ही शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि हमारा फोकस फलदार पौधे लगाने पर हैं. जिसमें भी ऐसे फलदार पौधे लगाए जाएंगे जिन्हें भेड़, बकरी नुकसान नहीं पहुंचाएं. इसके लिए विटामिन सी वाले पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी. चारागाह क्षेत्र में फलदार पौधे लगाने से पंचायतों की आय में भी वृद्धि होगी.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें