कुएं में लाशें मिली 5, लेकिन हत्याएं 7, Whatsup Status ने खोलें राज़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200412

कुएं में लाशें मिली 5, लेकिन हत्याएं 7, Whatsup Status ने खोलें राज़

सबसे बड़ी बहन कालू थी, जिसकी दोनों छोटी बहनें ममता और कमलेश गर्भवती थी. ममता और कमलेश की इसी हफ्ते डिलीवरी भी होनी थी. ममता का चयन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में भी हो गया था. वही बहन कालू बीए फाइनल इयर की पढ़ाई कर रही थी. छोटी बहन कमलेश का दाखिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुआ था.

कुएं में लाशें मिली 5, लेकिन हत्याएं 7, Whatsup Status ने खोलें राज़

Jaipur : राजस्थान के जयपुर के दूदू में शनिवार को एक ही परिवार के 5 लोगों का शव कुएं में मिलने के बाद से हड़कंप मच गया. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे. सभी की हत्या की बात की जा रही है. मामले में जांच के दौरान परत दर परत कई खुलासे हो रहे हैं. जिनको जान कर आप हैरान रह जाएंगे.

तीन महिलाएं बहनें कालू(27 साल), ममता(23 साल) और कमलेश (20साल ) सगी बहनें थी, जिनकी शादी 2003 में ही कर दी गयी थी. जब तीनों नाबालिग थी. महिलाओं के पति अनपढ़ थे और शराब पीकर उन्हे आए दिन पीटते थे. कुछ दिन पहले ही बड़ी बहन को उसके पति ने बहुत पीटा था. जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट लगी थी और वो अस्पताल इलाज के लिए भी गयी थी. 

रोज मरने से अच्छा, हम सब मिलकर मरे, बोलकर, तीन मां और दो बच्चों ने किया सुसाइट
पड़ोंसियों की मानें तो महिलाओं के पति अनपढ़ और शराबी थे जो बात बात पर तीनों बहनों से मारपीट करते थे. पति नरसी, गोरयो और मुकेश को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि तीनों बहनें पढ़ाई करके जिदंगी संवारना चाहती थी. लेकिन शराबी और शकी पति उन्हे हर दिन टॉर्चर कर रहे थे.

सबसे बड़ी बहन कालू थी, जिसकी दोनों छोटी बहनें ममता और कमलेश गर्भवती थी. ममता और कमलेश की इसी हफ्ते डिलीवरी भी होनी थी. ममता का चयन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में भी हो गया था. वही बहन कालू बीए फाइनल इयर की पढ़ाई कर रही थी. छोटी बहन कमलेश का दाखिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुआ था.

शराबी पति पुरखों की जमीन को बेचकर घर चला रहे थे
स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों पति कुछ काम नहीं करते थे. पुरखों की जमीन को बेच बेचकर तीनों शराब पीते थे और घर चलाते थे. कुएं में दो नाबालिग बच्चों के शव भी मिले थे. ये सभी लोग 25 मई से गायब बताये जा रहे थे. जिसको लेकर पिता ने पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था और मामले को लेकर मीणा समाज की तरफ से धरना प्रदर्शन भी किया गया था. पुलिस को दूदू कस्बे से दो किमी दूर खेतों की झाड़ियों के बीच कुएं में तीनों महिलाओं और दो नाबिलग बच्चों के शव मिले थे. पुलिस के मुताबिक मामला घरेलू कहल का है, पहले भी इनके घर में मारपीट होती रही है लेकिन कभी मामला पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा. 15 दिन पहले भी बड़ी बहन के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी थी.

ये भी पढ़ें : 2 लाख में मिली थी बहू, नया फोन लेकर, रात में ही छोड़कर भागी

 

Trending news