Forest Guard Recruitment Exam 2022: वनरक्षक भर्ती परीक्षा राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत सभी संभाग मुख्यालयों पर जारी है. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा दोपहार 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.
Trending Photos
Rajasthan Forest Guard Recruitment Exam 2022: वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर बीते माह सोसल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया था. आज सुबह से राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत सभी संभाग मुख्यालयों पर वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर जारी है. सुबह 10 बजे से पहली पारी का पेपर शुरू हो चुका है. 12 बजे यह परीक्षा खत्म हो जाएगी. जबकि दूसरी पारी की पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.
जयपुर में 73 परीक्षा केंद्रों पर शामिल 4लाख 9 हजार 129 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शख्त नियम लागू किए हुए हैं. इस बार भी हर बार की तरह परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिला है. दूसरी पारी की परीक्षा में भी यही नियम रहेगा.
राजस्थान में कपा देने वाली ठंड के बीच बोर्ड ने जो नियम जारी किए हैं, उसमें कैंडीडेट्स की मुश्किलें बढ़ी हैं. परीक्षार्थी ब्लैजर, कोर्ट, मफलर, जरकिन, जेब वाली स्वेटर पहनकर परीक्षा नहीं दे सकते हैं.