Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वो 'पूरी' ही रहती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1893180

Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वो 'पूरी' ही रहती है?

Trending Quiz, Quiz: क्विज से लोगों की जानकारी में इजाफा तो होता ही है, इसके साथ करियर के लिए भी नींव मजबूत होती जाती है. तो हम आपको कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.

 

Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वो 'पूरी' ही रहती है?

General Knowledge Trending Quiz, GK Questions and Answers pdf : अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो क्विज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. 

सवाल 1 - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब 1 - सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं. 

सवाल 2 - कौन सा पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है?
जवाब 2 - हरियाल पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

सवाल 3 - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 3 - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.

सवाल 4 - कौन सा जानवर सारा काम अपनी नाक से करता है?
जवाब 4 - हाथी अपना सारा काम नाक से करता है.

सवाल 5 - रविवार की छुट्टी को किस देश ने शुरू किया था?
जवाब 5 - असल में 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने सबसे पहले इस आदेश को पारित किया था. ब्रिटेन में सबसे पहले स्कूल बच्चों को रविवार की छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके पीछे कारण दिया गया था कि बच्चे घर पर रहकर कुछ क्रिएटिव काम करें.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 6 - फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.

सवाल 7 - वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह 'पूरी' ही रहती है?
जवाब 7 - बता दें, कि छोले-पूरी वाली पूरी आधा खाने के बाद भी पूरी ही रहती है. 

यह भी पढ़ें...

लड़कियां किस चीज को सालभर इस्तेमाल करके फेंक देती हैं?

Trending news