Trending Quiz : शरीर में पानी की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1926149

Trending Quiz : शरीर में पानी की कमी से कौन सी बीमारी होती है?

Trending Quiz: क्विज को सवाल-जवाबों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग दुनिया-जहान की जिज्ञासा मिटाने और अपना जीके मजबूत करने के लिए टेंडिंग क्विज के सवालों में दिलचस्पी ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले GK के सवालों को हल करने में मदद कर सकते हैं.

 

Trending Quiz : शरीर में पानी की कमी से कौन सी बीमारी होती है?

General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब 1 - ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सबसे गहरी नदी है.

सवाल 2 - भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
जवाब 2 - इस नदी का नाम अरवारी है, ये नदी राजस्थान में बहती है. इसकी लंबाई 90 किमी है. इसे देश सबसे छोटी नदी कहा जाता है.

सवाल 3 - ऐसा कौन सा देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है?
जवाब 3 - आइसलैंड ही वो देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है.

सवाल 4 - वह कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?
जवाब 4 - मौन (मौन व्रत) वह चीज़ है, जो कुछ बोलते ही टूट जाता है.

सवाल 5 - खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती?
जवाब 5 - शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.

यह भी पढ़ें...

वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

सवाल 6 - वो कौन सी मछली है जिसके पेट में रतन पाया जाता है?
जवाब 6 - मूंगा मछली के पेट में रतन पाया जाता है.

सवाल 7 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 7 - गाजर में सभी विटामिन पाए जाते हैं.

सवाल 8 - शरीर में पानी की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब  8 - सिरदर्द, कब्ज, थकावट, ड्राय स्किन, जोड़ों में दर्द, मोटापे का खतरा, लो ब्लड प्रेशर की शिकायत, किडनी की बीमारी का खतरा, पथरी.

Trending news