Trending Quiz : वो कौन सा जीव है, जो Male से Female हो सकता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1893021

Trending Quiz : वो कौन सा जीव है, जो Male से Female हो सकता है?

Trending Quiz, GK Interview Questions : क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Trending Quiz : वो कौन सा जीव है, जो Male से Female हो सकता है?

General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - दुनिया की सबसे ठंडी जगह कौन सी है?
जवाब 1 - साइबेरियन सिटी का याकुत्स्क दुनिया के सबसे ठंडे इलाके के रूप में जाना जाता है. याकुत्स्क रूस का सबसे पूर्वी इलाका है. यह राजधानी मॉस्को से 5 हजार किलोमीटर की दूरी पर है.

सवाल 2 - भारत का सबसे ठंडा इलाका कौन सा है?
जवाब 2 - भारत की सबसे ठंडी जगह का टाइटल सियाचिन ग्लेशियर के पास है. करीब 5,753 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस जगह का तापमान जनवरी में -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. 

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

सवाल 3 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब 3 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.

सवाल 4 -  किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब 4 - दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा मेटल है, जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
जवाब 5 - बता दें कि सोडियम वो मेटल है, जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है.

सवाल 6 - बताएं भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
जवाब 6 - दरअसल, भारत का सबसे बड़ा बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है.

सवाल 7- वो कौन सा जीव है, जो Male से Female हो सकता है?
जवाब 7-दरअसल, ऑक्टोपस (Octopus) ही वो जीव है, जो Male से Female बन सकता है.

यह भी पढ़ें...

लड़कियां किस चीज को सालभर इस्तेमाल करके फेंक देती हैं?

Trending news