General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - घर के अंदर काली चींटी आने से क्या होता है?
जवाब 1 - धन लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको पुरानी समस्याओं से राहत मिलने वाली है. जब भी घर में काली चीटियां निकलती दिखें उन्हें आटा और शक्कर खाने के लिए डालें.
सवाल 2 - चींटी काटती है तो क्या होता है?
जवाब 2 - जब चींटी काटती है तब यह स्किन में अम्लीय द्रव छोड़ देती है, जिससे खुजली होने लगती है.
Trending Now
सवाल 3 - काली चींटी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 3 - रानी चींटी की उम्र लंबी होती है, वह 20 साल भी जीवित रह सकती है. उसकी मदद करने वाली अन्य चींटियां करीब 45-60 दिन ही जीवित रहती हैं.
सवाल 4 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब 4 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.
सवाल 5 - इंसान के शरीर का आखिरी अंग कौन सा है जो बढ़ना बंद कर देता है?
जवाब 5 - संपूर्ण कंकाल एक ही समय में बढ़ना बंद नहीं करता है. पहले हाथ और पैर रुकते हैं, फिर विकास का अंतिम क्षेत्र रीढ़ होता है.
यह भी पढ़ें...
सवाल 6 - आलू में कौन सा जहरीला पदार्थ होता है?
जवाब 6 - नेशनल कैपिटल पॉइजन सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, आलू में प्राकृतिक तौर पर कुछ जहरीले तत्व जैसे- सोलेनिन और चाकोनाइन होते हैं.
सवाल 7 - आलू कब नहीं खाना चाहिए?
जवाब 7 - ऐसे लोग जो टाइप 2 डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर से पीड़ित हैं उन्हें आलू का सेवन करने से बचना चाहिए.
सवाल 8 - एक किलो रुई और एक किलो पत्थर में कौन ज्यादा भारी होगा?
जवाब 8 - दोनों में ही बराबर वजन होगा.