Gold Silver Rates: बजट से एक दिन पहले सोना और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1084870

Gold Silver Rates: बजट से एक दिन पहले सोना और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट

Gold Silver Rates: आज सोना और चांदी कीमतों (Gold-Silver Price) में बड़ी गिरावट रही. यूक्रेन (ukraine crisis) में हुए तनाव के बाद से मजबूती की चाल चल रही सोना और चांदी कीमतों में भारी गिरावट रही. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमी के चलते सोना और चांदी भारी गिरावट पर रहा.

फाइल फोटो

Gold Silver Rates: आज सोना और चांदी कीमतों (Gold-Silver Price) में बड़ी गिरावट रही. यूक्रेन (ukraine crisis) में हुए तनाव के बाद से मजबूती की चाल चल रही सोना और चांदी कीमतों में भारी गिरावट रही. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमी के चलते सोना और चांदी भारी गिरावट पर रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई. 

यह भी पढ़ें- Uninon Budget 2022: मोदी सरकार के बजट से उम्मीद, आम आदमी से लेकर व्यापारियों की है ये मांगें

सोना 24 कैरेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं, सोना जेवराती 47,00 रुपये प्रति ग्राम रहा, सोना 18 कैरेट 38,90 रुपये प्रति ग्राम रहा. सोना 14 करैट 30,90 रुपये प्रति ग्राम रहा. चांदी कीमतों (Silver Price Today) में भी गिरावट रही. जयपुर (Jaipur News) में आज चांदी रिफाइन 62600 रुपए प्रति किलो रही. वैवाहिक सीजन (Wedding Season) के चलते घरेलू मांग में खरीददारी में तेज़ी बनी हुई है. लाइटवेट ज्वेलरी की मांग अधिक है. 

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak पर घमासान जारी, अब मंत्री सुभाष गर्ग ने विपक्ष पर किया ये पलटवार

अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने जीरो फीसदी रिटर्न दिया है. इससे पहले 2020 में सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया था. उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है. पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है.

गहने खरीदते समय खर्च करनी होगी ज्यादा कीमत 
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Trending news