Gold-Silver Rates Today: सोना और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज के भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan994929

Gold-Silver Rates Today: सोना और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज के भाव

 27 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज यानि 27 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. आज सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. आगामी त्यौहारी सीजन के लिए नई खरीद में उछाल के चलते कीमतों में तेजी दिखी है. 

यह भी पढ़े- Rajasthan BSTC Pre Deled 2021: प्री-डीएलएड का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

राजस्थान के जयपुर सर्राफा कमेटी (Rajasthan Jaipur Sarafa Cometee) की ओर से जारी भावों (Gold Rate In Jaipur) के अनुसार सोना और चांदी  (Gold Silver Price Today) की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है.

यह भी पढ़े- भारत बंद के चलते रेल यातायात प्रभावित, जानिए रद्द और मार्ग परिवर्तन ट्रेनों की पूरी लिस्ट

सोना (Gold Approx.) 47550 रुपये प्रति 10 ग्राम, और चांदी 62300 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. सोना 22KT प्रति ग्राम का रेट (Gold 22K Rate Per GM Today) 4530 रुपये सोना 18KT प्रति ग्राम (Gold 18K Rate Per GM) 3680 रुपये, सोना 14KT (Gold 14K Rate Per GM) 2910 प्रति ग्राम रुपये दर्ज की गई. 

Trending news