भारत बंद के चलते रेल यातायात प्रभावित, जानिए रद्द और मार्ग परिवर्तन ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan994828

भारत बंद के चलते रेल यातायात प्रभावित, जानिए रद्द और मार्ग परिवर्तन ट्रेनों की पूरी लिस्ट

भारत बंद के चलते देश भर में रेलमार्ग प्रभावित हो रहे हैं, रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों को मीडिया के माध्यम से यात्रियों और आमजन तक जानकारी साझा की है. 

भारत बंद के चलते रेल यातायात प्रभावित

Jaipur: किसानों के भारत बंद के चलते रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है. उत्तर पश्चिम रेलवे के रेवाड़ी-भिवानी, भिवानी-रोहतक, भिवानी-हिसार और हनुमानगढ़-सादुलपुर, श्रीगंगानगर-फतूही रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर एक दर्जन रेल सेवाओं को रद्द किया गया तो वहीं 15 रेलगाडियों को आंशिक रद्द किया गया है, जिसमें एक रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तित किया गया.

अगर आप रेल से सफर करने जा रहे हैं तो यात्रा से पहले ऑनलाइन रेलगाड़ियों की जानकारी जुटाकर घर से बाहर निकले. किसान आंदोलन के चलते देश भर में रेलमार्ग प्रभावित हो रहे हैं, रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों को मीडिया के माध्यम से यात्रियों और आमजन तक जानकारी साझा की है. 

यह भी पढ़ें-World tourism Day: प्रदेश के सभी स्मारक और संग्रहालय में पर्यटकों को आज मिलेगी फ्री एंट्री

रद्द रेलगाड़ियों की लिस्ट-
1. गाड़ी संख्या 04787, भिवानी-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 04782, रेवाड़ी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 04835, हिसार-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 04892, हिसार-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 04755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
11. गाड़ी संख्या 04731, दिल्ली-बठिण्डा स्पेशल  रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 04670, हनुमानगढ़-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: अगले 2-3 दिनों तक कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

आंशिक रद्द रेलगाड़ियों की लिस्ट-

1.  गाड़ी संख्या 04090, हिसार-नई  दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार से प्रस्थान करेगी, जो रेलसेवा भिवानी स्पेशल तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा भिवानी-नई दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2.  गाड़ी संख्या 04729, रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को रेवाडी से प्रस्थान करेगी, जो रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा भिवानी-फजिल्का स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
3.  गाड़ी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, जो रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
4.  गाड़ी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को रेवाड़ी के स्थान पर हिसार से संचालित होगी, यह रेलसेवा रेवाड़ी-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
5.  गाड़ी संख्या 04732, बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी, यह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा हिसार-दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, रेलसेवा हनुमानगढ़ स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा हनुमानगढ़-सादुलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 04763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को सादुलपुर के स्थान पर हनुमानगढ़ से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 04089, नई दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को नई दिल्ली के स्थान पर भिवानी से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा नई दिल्ली-भिवानी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार के स्थान पर रेवाड़ी से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा हिसार-रेवाड़ी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
11. गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.09.21 को कोटा से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा सादुलपुर-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
13. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को धुरी से प्रस्थान करेगी, रेलसेवा मंडी आदमपुर स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा मंडी आदमपुर-सिरसा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
14. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को सिरसा के स्थान पर मंडी आदमपुर स्टेषन से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा सिरसा-मंडी आदमपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
15. गाड़ी संख्या 04669, फिरोजपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जलालाबाद स्टेषन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जलालाबाद-हनुमानगढ़ स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.09.2021 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-गुरुग्राम-दिल्ली-पठानकोट होकर संचालित होगी.

Trending news