Jaipur Airport से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू हो सकतीं 9 नई उड़ानें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan943519

Jaipur Airport से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू हो सकतीं 9 नई उड़ानें

एयरलाइन प्रतिनिधियों के मुताबिक धीरे-धीरे कोरोना के आंकड़े कम होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा आवाजाही मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू के लिए देखने को मिल रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: अनलॉक (Unlock) के दौर में जुलाई माह की शुरुआत से ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर घरेलू यात्रियों की आवाजाही में इजाफा देखने को मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें- जल्द ही Adani Enterprises Group के पास होगा Jaipur International Airport, होंगे बदलाव

भले ही बात त्योहारी सीजन या फिर शादियों में विभिन्न स्थानों पर पहुंचने की हो, लोग उड़ानों से सफर को बेहतर विकल्प मान रहे हैं. इससे उड़ानों की औसत संचालन संख्या में भी वृद्धि हुई है. इस साल जहां मार्च तक रोजाना 45 से अधिक उड़ानों का संचालन हो रहा था. अब यह आंकड़ा धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. 5 से 6 दिन की बात की जाए तो फिलहाल रोजाना 30 से अधिक उड़ानों का प्रस्थान और आगमन जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर हो रहा है.

यह भी पढ़ें- मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 69 लाख के सोने की तस्करी, Jaipur Airport पर भंडाफोड़

एयरलाइन प्रतिनिधियों के मुताबिक धीरे-धीरे कोरोना के आंकड़े कम होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा आवाजाही मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू के लिए देखने को मिल रही है.

क्या कहना है एयरलाइन प्रबंधनों का
रविवार को एयरपोर्ट पर बीते तीन महीनों में सबसे अधिक 19 उड़ानों से 2583 यात्री विभिन्न जगहों के लिए रवाना हुए, वहीं, 19 उड़ानों से 2392 यात्री जयपुर पहुंचें. इससे पूर्व रोजाना 3100 के आसपास यात्रियों की आवाजाही देखने को मिल रही है. सोमवार को 34 उड़ानों से कुल 4010 यात्रियों का आगमन और प्रस्थान हुआ. ऐसे में आगामी दिनों में यात्रीभार में ओर गति देखने को मिलेगी. एयरलाइन प्रबंधनों ने कहा कि यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए अगले महीने से कई जगहों पर उड़ानें शुरू की जाएंगी. 13 जुलाई को 19 उड़ानों से कुल 2531 यात्री जयपुर आए. वहीं, 19 उड़ानों से कुल 1973 यात्री जयपुर से रवाना हुए. 14 जुलाई को 16 उड़ानों से 2051 यात्रियों का आगमन और 16 उड़ानों से कुल 1826 यात्रियों ने जयपुर से उड़ान भरी.

अहमदाबाद और सूरत के लिए दो नई उड़ानें शुरू 
इधर शुक्रवार से जयपुर से अहमदाबाद और सूरत के लिए दो नई उड़ानें शुरू हुई. वर्तमान समय में जयपुर से सूरत के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. वहीं अगले महीने से यात्रीभार को देखते हुए मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, श्रीनगर सहित अन्य जगहों के लिए नौ के आसपास नई उड़ानें शुरू होंगी. शनिवार से उदयपुर से जयपुर और जयपुर से उदयपुर के लिए एक साल बाद उड़ान शुरू होगी.

 

Trending news