Rajasthan Monsoon Weather Update : राजस्थान के पूर्वी भागों में मानसून ने दस्तक दे दी है जिससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोटा भरतपुर उदयपुर जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून ने प्रवेश कर लिया है.
Trending Photos
Rajasthan Monsoon Update : प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर मौसम विभाग की ओर से आई है. जिससे आमजन ही नहीं किसानों की भी चेहरे खिल उठे हैं. राजस्थान के पूर्वी भागों में मानसून ने दस्तक दे दी है जिससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोटा भरतपुर उदयपुर जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून ने प्रवेश कर लिया है. हर साल मानसून 25 जून के दिन ही आता है और इस बार भी मानसून 25 जून के दिन ही आया है.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। pic.twitter.com/ITRGgamUI3
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 25, 2023
पहला ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था कि बिपरजॉय तूफान के कारण इस बार मानसून थोड़ा सा लेट होगा. लेकिन मानसून आने के लिए मौसम की गतिविधियां अनुकूल रही, जिसके चलते आज तय समय पर मानसून ने प्रदेश में प्रवेश करा. पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर अच्छी बारिश देखने को मिली, भीलवाड़ा भरतपुर अजमेर कोटा जिले में अधिक बारिश दर्ज की गई. तो वहीं भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ में 91mm बारिश दर्ज की गई.
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 25, 2023
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिससे पूर्वी राजस्थान में मानसून एक्टिव रहने की पूरी पूरी संभावना है. इसी के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में मानसून आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई है, आने वाले 3 से 4 दिन में प्रदेश में भारी बारिश और अति भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. पश्चिमी राजस्थान की बात की जाए तो बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. आकाशीय बिजली गिरने की भी पूरी पूरी संभावना है, मेघ गर्जन के समय पेड़ों के नीचे बिल्कुल भी शरण नहीं ले पक्के मकान के नीचे ही शरण ले.
यह भी पढ़ेंः
सादुलपुर सरंपंच के घर डैकैती डालने वाले गए पकड़े, लाखों की नकदी और गहने लेकर हुए थे फरार
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का जोधपुर दौरा, BJP - Congress पर बजरी माफिया से सांठगांठ का लगाया आरोप