CM गहलोत जादूगर हैं, लेकिन नोट PM मोदी ने गायब किए- डोटासरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1793358

CM गहलोत जादूगर हैं, लेकिन नोट PM मोदी ने गायब किए- डोटासरा

Jaipur News: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. इसके साथ ही आएसएस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जादूगर हैं, लेकिन नोट मोदी ने गायब किए. 

CM गहलोत जादूगर हैं, लेकिन नोट PM मोदी ने गायब किए- डोटासरा

Jaipur News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. वहीं एक बार फिर आएसएस पर आरोप लगाए. नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए डोटासरा ने कटाक्ष किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जादूगर हैं, लेकिन नोट मोदी ने गायब किए. आरएसएस व बीजेपी के लोग भ्रष्ट हैं तथा देश को गुमराह कर रहे हैं. आरएसएस इतना खतरनाक है कि दिखता नहीं है, लेकिन राज्य हो या केंद्र सत्ता वो ही चलाता है. 

सिरसी रोड पर कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा के पदभार ग्रहण समारोह में बोलते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पूरी तरह चुनावी मूड में नजर आए. उन्होंने समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं को चुटीले अंदाज में संबोधित करते हुए जहां पीएम मोदी, आरएसएस बीजेपी पर कटाक्ष किए. वहीं कार्यकर्ताओं को चुनावी संग्राम के लिए जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी व आएसएस का मुकाबला करते हुए उन्हें हर बात के लिए जवाब दें. जनता यह सुनना चाहती है कि हमने क्या किया, वहीं वो निकम्मा बीजेपी ने क्या किया दोनों को बताना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: राजस्थान ओलंपिक संघ में क्या अब भी नहीं है,ऑल इज वेल ? कहीं ये तो नहीं वजह!

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हमारे बाप दादा सींचकर लाए हैं. कांग्रेस नहीं होती तो किसानों को जमीन का हक नहीं मिलता. लोग मोदी मोदी के नारे लगाकर सत्ता में लाए, लेकिन सत्ता में आते ही भूमि अधिग्रहण कानून को नष्ट करने के लिए लोकसभा में संशोधन लेकर आए. राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस ने आंदोलन किया. फिर दोबारा तीन काले कानून लेकर आए, जिनके साथ ही पांच सौ का नोट गायब किया. मैने सोचा मुख्यमंत्री जादूगर तो म्हांकाळो हो मोदी कठां सूं गायब करबा लाग ग्यो. फिर चलाया दो हजार का नोट , लेकिन उसे भी बंद कर दिया. छूआछूत की बीमारी जैसे दो हजार का नोट दिखाते तो दुकान हाथ ही नहीं लगाते. भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी की फोटो लगी और उनकी दुर्गति करने का काम बीजेपी वालों ने किया.

डोटासरा ने आरोप लगाया कि छह साल भी दो हजार का नोट नहीं चला सके. यदि पांच सौ और दो हजार का नोट चलाते तो बैंक फेल हो जाते. ऐसे होता तो बीजेपी का मुंह काला हो जाता. यह बात लोगों को समझानी पड़ेगी, केवल गुडी गुडी करने से राज नहीं आएगा. वो हमारे से साथ अत्याचार करें और हम चुप रहें ऐसा नहीं चलेगा.

यह भी पढ़ेंः दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची

गोविंद सिंह डोटासरा ने सरदार शहर में आएसएस पर लगाए आरोपों को लेकर कहा कि मैं तो बोलूंगा चुप रहकर कायर का धब्बा लगाकर नहीं मरना चाहता. सरदार शहर में आरएसएस क बारे में बोल गया कि फोन पर ढाई सौ गाली आ गई. राष्ट्रभक्त कहलाने वालों शर्म से डूबकर मर जाओ. मैं तो बोलूंगा कितनी ही गाली निकाल लो , गाली से गूमडा होता है तो हो, दवाई लगा लूंगा. 

अगर कहा कि चुनाव लड्या बिना शासन कैसे करते हें तो क्या गलत बोला. 2023 में कांग्रेस राजस्थान और 2024 में केंद्र में सरकार आ गई तो मैं तो सलटावंगा और चैलेंज देकर सलटावंगा. लक्ष्मणगढ में विस्तारक घू रहे हैं, लेकिन रास्ते ही नहीं पता. विस्तारक कोई कौने मूल चीज हो थांकी मैहनत है तो कांग्रेस की विचारधार है देश ने आजादी मिली है और 2024 में फिर आजादी मिलेगी. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी को लेकर बड़ा अपडेट, सीट आवंटन का रिजल्ट जल्द होगा जारी

संगठन और सत्ता में पद को लेकर बोले डोटासरा 
डोटासरा ने कहा कि कई कार्यकर्ता पार्टी के लिए सिर फुडवाते हैं. आरएसएस के लोग झूठ बोलते हैं, तो उनसे मुकाबला करें, दोस्ती निभाई तो इतिहास माफ नहीं करेगा. कोई पद मिले तो मालिक की इच्छा, पुरखों की पुणया, खुद की मेहनत, पार्टी के नेताओ का आशीर्वाद जैसी चीज से मिलते हैं पद. पद मिलने के बाद सार्थकता उसकी कर्तव्य निभाने में है. मैं तो जैसे चाहे शहीद होने को तैयार हूं पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, तो आरएसएस को ठोक कर जवाब दूंगा. 

राठौड़ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 
डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. राजेंद्र राठौड़ क्या चीज हैं, कभी मूंगफली का भी ठेला लगाया क्या, आज दो हजार करोड़ की सम्पति है, पूछना तो पड़ेगा. बीजेपी व आरएसस के लोग भ्रष्ट हैं देश को गुमराह कर रहे हैं. केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई के जरिए लोगों को दबाने का प्रयास कर रही है. मैं इनसे नहीं डरता हूं चाहे जितनी कार्रवाई कर लें. 

यह भी पढ़ेंः राजेंद्र गुढ़ा का दावा, रंधावा ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने चुना संघर्ष का रास्ता

डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर छह साल के लिए निकाल दिया. सुप्रीम कोर्ट ने न्याय मिलेगा उम्मीद कर रहे हैं. बीस हजार करोड किसका यही तो पूछा था क्या अन्याय ? चाइना के जमीन पर कब्जा करने पर पूछना अन्याय है, किसानों के लिए कालाना कानून का विरोध करना अन्याय है. 

Trending news