world News: पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख की हत्या, इस्लामिक स्टेट ने लिया जिम्मा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1753319

world News: पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख की हत्या, इस्लामिक स्टेट ने लिया जिम्मा

world News: पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर शहर में सिख समुदाय के एक व्यक्ति की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. पेशावर पुलिस (Peshawar Police) ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (Islamic State)  संगठन ने ली है. बता दें कि Pakistan में सिख समुदाय की यह तीसरी किलिंग है.

 

world News: पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख की हत्या, इस्लामिक स्टेट ने लिया जिम्मा

world News, Pakistan news: पेशावर शहर में पाकिस्तान (Pakistan) के अल्पसंख्यक सिख समुदाय (Sikh community) के एक सदस्य की हत्या की खबर सामने आई है. पेशावर पुलिस (Peshawar Police) के स्थानीय अधिकारी गौहर खान ने कहा कि 35 साल के मनमोहन सिंह पर हमले के की पुष्टि हो गई है. उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे का मकसद क्या है, इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हमलावरों ने Manmohan Singh पर उसके गांव से घर लौटते समय गोलीबारी की और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State)  संगठन ने एक बयान में दावा किया है कि वह इस हत्या की जिम्मेदारी ले रहा है. Islamic State Group ने एक बयान में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सिंह पेशावर में "बहुदेववादी" polytheistic सिख संप्रदाय का अनुयायी था. संगठन ने उत्तर-पश्चिमी शहर में एक सिख को घायल करने का भी दावा किया.

इस साल Pakistan में सिख समुदाय की तीसरी किलिंग 

पाकिस्तान में इस वर्ष सिख समुदाय के सदस्यों की तीसरी हत्या हुई है. पिछले महीने, लाहौर शहर में दौड़-बाजारी में सरदार सिंह की हत्या की गई. अप्रैल में, पेशावर में दयाल सिंह को गोलीबारी में मार दिया गया. मई 2022 में भी पेशावर में गोलीबारी करके दो सिख समुदाय के सदस्यों की हत्या हुई.

अधिकांश सिखों ने इंडिया में रहने का लिया था फैसला

अधिकांश सिख समुदाय के व्यक्तियों ने 1947 में इंडिया में रुकने का समर्थन किया था. जब सबकंटिनेंट के ब्रिटिश शासन का अंत हुआ और पाकिस्तान को मुसलमानों के लिए एक आवास स्थान के रूप में स्थापित किया गया. हजारों सिख पाकिस्तान में रुके रहे हैं, जहां वे आमतौर पर शांतिपूर्ण रहते हैं. लेकिन अल्पसंख्यक सिखों, ईसाई और अहमदी समुदाय के मुसलमानों पर अलगाववादी हमले जारी रहते हैं.

Trending news