Happy Dussehra Wishes: दशहरा जिसे विजयदशमी भी कहा जाता हैं. आज 24 अक्टूबर, मंगलवार को पूरे देश भर में विजयदशमी का त्योहार धूनधाम से मनाया जा रहा हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष शारदीय नवरात्रि के समापन के अगले दिन विजय दशमी का त्योहार मनाया जाता है. दुर्गा पूजा के 10वें दिन मनाई जाने वाली विजयादशमी असत्य, अंहकार,अत्याचार और बुराई पर सत्य, धर्म और अच्छाई की विजय का प्रतीक है.
Trending Photos
Happy Dussehra Wishes: शास्त्रों के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाई जाने वाले इस पर्व के पीछे की कहानी यह हैं, कहा जाता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने लंतापति रावन का इस दिन वध किया था. जो कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं. दशहरा का दिन सबसे पवित्र व शुभ दिनों में से एक माना जाता हैं. इस दिन शाम के समय रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन कर, खुशियां मनाई जाती है. इस खास दिन के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को दशहरा के आकर्षक इमेज, मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामना दें :-
रंग-रंग राधा हुई
कान्हा हुए गुलाल
राम ने की राणव पर विजय
अच्छाई की हुई जीत और बुराई की पराजय
दशहरा की शुभकामनाएं
यह भी पढ़े: एक ऐसा शहर जहां नहीं किया जाता रावण दहन, जानिए क्यों
विजयदशमी की शुभ बेला, खुशियों का हो यह त्योहार,
सत्य की विजय का संकल्प, मन में बसे बस प्यार
रामजी की कृपा से आप पर हो खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभकामनाएं हमारी, आप करो स्वीकार
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़े: फलसूंण्ड पुलिस व FST टीम की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये किए जब्त
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो,
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़े: तस्कर के पास मिला हजारों का अफीम डोडा और चूरा, किए जप्त
दशहरा एक उम्मीद जगाता है,
बुराई के अंत की याद दिलाता है,
जो चलता है सत्य की राह पर
वो विजय का प्रतीक बन जाता हैं
विजयादशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं
बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़े: रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर, हुए ये जांच
जब तक इंसान प्रभु राम के पथ पर चलेगा,
तब तक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा
दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं
इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
और दशहरा विश करना आम हो जाए
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़े: कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका
बुराई का नाश हो,
सुख का एहसास हो,
राम बसे आपके मन में,
रावन कभी ना आपके पास हो,
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
रावण के बुरे गुणों को जलाओ, सत्य की ओर बढ़ते चलो,
दशहरा के पावन दिन को मनाओ, खुशियों से भरा घर हो
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़े: बंगाली कल्चरल सोसायटी के महाष्टमी सन्धि पूजा में जलाए इतने दीपक
सजाओ घर को रंगीनी से, दशहरा के प्यार के संग,
विजयदशमी के इस खास पल में, मिले आपको सबकुछ खुशियों के संग
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं