New Year 2024 Wishes: अपनों को राजस्थानी अंदाज में दें नए साल की बधाई, भेजें ये स्पेशल मैसेज और SMS
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2038017

New Year 2024 Wishes: अपनों को राजस्थानी अंदाज में दें नए साल की बधाई, भेजें ये स्पेशल मैसेज और SMS

Happy New Year Wishes 2024 : 1 जनवरी 2024 से नए साल का स्वागत में लोग अपने दोस्तों सगे संबंधियों अपने चाहनेवालों को नए साल की बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं नए साल के बधाई संदेश आपकी ही राजस्थानी भाषा में कुछ प्यारे-प्यारे नए साल के संदेश लेकर आया है.

New Year 2024 Wishes: अपनों को राजस्थानी अंदाज में दें नए साल की बधाई, भेजें ये स्पेशल मैसेज और SMS

Happy New Year Wishes 2024 Quotes Messages Gifs Whatsapp Messages : नया साल के जश्न 2024 को लेकर लोगों में खूब उत्साह है. 31 दिसंबर को विदाई के साथ लोग 1 जनवरी 2024 से नए साल का स्वागत में लोग अपने दोस्तों सगे संबंधियों अपने चाहनेवालों को नए साल की बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं नए साल के बधाई संदेश आपकी ही राजस्थानी भाषा में कुछ प्यारे-प्यारे नए साल के संदेश लेकर आया है.

ये संदेश न केवल आपके अपनों के दिलों को छू जाएंगे बल्कि राजस्थानी भाषा का ये खास अंदाज उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी लाएगा. आप भी अपने चाहनेवालों को नए साल पर राजस्थानी भाषा में ये संदेश जरूर भेजें....

भूल जावो बीतियोड़ा दिन ने...

भूल जावो बीतियोड़ा दिन ने,
काळजै में बसा लो आवण वाळ दिन ने,
हंसो मुस्कराओ चाहे जेडो टाइम ह्वे,
खुशियां ले ने आवेला आवण वाळो दिन,
नवे साल री शुभकामनावां.

जनवरी गई, फरवरी गई...

जनवरी गई, फरवरी गई,
गया सारा तीज त्योंहार,
नवे साल री आहट सूं ई झूम रह्यो संसार,
अबे जिणरो आपने हो बेसबरी सूं इंतजार,
घणोई चोखो हुवे आपरे वास्ते 2024 रो नवो साल.

फूल खिलेला बगीचा मं, घणोई चोखो लागेला...

फूल खिलेला बगीचा मं, घणोई चोखो लागेला,
बीतियोड़े साल री खट्टी मीठी यादां साथ रह जावेळां. 
आवो मिळर आनंद उठावाँ नवे साल रो हंसी खुसी सूं,
नवे साल री पेली सुबह बोत सारी खुशियां लावेळी.

न तो तलवार री धार सूं...

न तो तलवार री धार सूं,
न गोळीयां री बौछार सूं,
पैली सूं ई नवे साल री शुभकामनावां दे रह्यो हूं,
अपणे प्यारे दोस्त ने बड़े प्यार सूं.

देखो नयो वरस आयो...

देखो नयो वरस आयो
आबो चमको धरती मुस्कराई,
आप लोगां ने मारी तरफ सूं
2024 की ढेर सारी बधाई।

धरती मेरी मां हैं
और मैं ठहरा राजस्थानी,
हम सब मनायें नया साल 2024
जैसे भरी सबमें ताजी जवानी।

रामजी थाने सगळा नै निरोगा राखै
कमाई दुनी चोगुणी बढ़ावे
टाबरिया आपस्यूं भी ऊँचा चढ़े।
घर आळी या घर आळा री मोकळी मेहरबानी रेवे।
घणे हेत सु,घणे कोड सु,महारे हिवङे री घणी हरक सु,
आपने और आपरे सगले परिवार ने
“न्योडा साल” री घणी-घणी शुभकामनाएँ !!

सगले भाई और बहनों ने नए साल गा राम राम और घणी सारी बधाइयां। थे सब खुश रहो, मस्त रहो, आ ही मेरी नए साल माते भगवान हु दुआ है.

नुओ वर लागियो हैं तो सभी मिनखां और लुगायां ने इंरी बहुत सारी बधाइयां. हैप्पी न्यू ईयर 2024

बधाई हो थोने नुये साल गो महीना,
चमको थे जैसे हाथों में लागुड़ी हीना।
Happy New Year to you

रहो सदा खुश
मन मोहूँ निकाल दो फियर,
आप सगला ने 2024
रा हैप्पी न्यू ईयर

बीते साल को भूलें
और नये साल को गले लगायें,
रब सूं दुआ मेरी
यह साल तुम्हारा
हर सपना पूरा कर जायें. हैप्पी न्यू ईयर 2024

भुला दो बिता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ सब लोगों ने
खुशियाँ लेकर आई आने वाला कल।

मती करों घिचपिच
मत ठोको लातों,
नुयो वर हैं
भूल जाओ पुराणी वातों।

आओ सब करो वातों
और मोडों रहवोण,
नुयो वर तो मती राखो
मन में कोई कोण,
कोई हुगी जे भूल
तो बिने समज लो अजोण.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

याद नी कर हो तो करवायेंगे,
रीज जाव ओ तो मनायेंगे,
उदास हो तो हंसायेंगे,
मानो या नी मानो
दोस्त हो थारा,
परेशान करने गो
हक नी गवायेंगे।
Happy New Year 2024

ना ज़ुबान से, ना कार्ड से,
ना गिफ्ट से, ना पोस्ट से
और ना ही ईमेल से,
इस बार नववर्ष मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से.
नये साल री बधाई 2024

Trending news