चौमूं में बोनट पर चढ़कर पुलिसकर्मी ने बचाई अपनी जान, SHO बोले-कुछ नहीं हुआ, ACP बोले-हुआ है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1119721

चौमूं में बोनट पर चढ़कर पुलिसकर्मी ने बचाई अपनी जान, SHO बोले-कुछ नहीं हुआ, ACP बोले-हुआ है

जयपुर के चौमूं कस्बे में देर रात को टाटियावास टोल प्लाजा पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल नाकेबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर एक कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी. 

नाकेबंदी के दौरान पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास.

Chomu: राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में देर रात को टाटियावास टोल प्लाजा पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल नाकेबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर एक कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी. गनीमत रही पुलिसकर्मी कार के नीचे नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हैड कांस्टेबल वाइपर पकड़कर कार के बोनट पर चढ़ गया. इस घटना में हेड कांस्टेबल के मामूली चोट आई है. पुलिसकर्मी अगर कार के वाइपर को न पकड़ता तो वह बोनट से नीचे गिर जाता और कार के नीचे आ जाता. ड्राइवर कुछ दूरी तक गाड़ी दौड़ाता रहा, और टोल प्लाजा पर लगे बैरियर तक पहुंच गया और गाड़ी रोक दी. जैसे ही गाड़ी रुकी ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: अगले 24 घटों के लिए जारी हुआ अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश और ओलावृष्टि 

हेड कांस्टेबल का नाम अर्जुन राम मीणा बताया जा रहा है. इधर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस के भी दो अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. थानाधिकारी हेमराज इस पूरी घटना से इंकार कर रहे हैं. तो वहीं, ACP राजेंद्र निर्माण में घटना होने की बात कही है. उन्होंने कहा घटना तो हुई है. हैरानी की बात तो यह हो रही है कि आखिरकार थानाधिकारी हेमराज इस पूरे मामले को छुपा क्यों रहे हैं. 

इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल तो यह भी है आखिर बेचारे पुलिसकर्मी अपनी पीड़ा कहे तो भी किसे कहे. कौन सुने पुलिस कर्मियों की पीड़ा. .क्या इस खबर को देखने के बाद पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?

Trending news