राजस्थान में जयपुर के साथ साथ उदयपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और सिरोही में अच्छी बारिश हुई है, तो वहीं अलवर और श्रीगंगानगर में भी शानदार बारिश हुई. मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है
Trending Photos
Rain in rajasthan : सावन के पहले दिन ही राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान में अलवर से लेकर झालावाड़ और बांसवाड़ा से लेकर श्रीगंगानगर तक तेज बारिश हुई है. इसके अलावा भीलवाड़ा और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर में भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. जयपुर, सिरोही के साथ साथ उदयपुर में भी जमकर बारिश हुई है.
इस बार राजस्थान में मानसून के ये सबसे अच्छी बारिश है. जिससे लोगों को गर्मी और ऊमस से भी राहत मिली है तो किसानों के चेहरे पर भी खुशी छाई हुई है. ग्रामीण इलाकों में लोग खेतों में फसलों की बुवाई में जुटे हुए है. मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ वक्त के लिए सिरोही और उदयपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी आंकड़ों की बात करें तो दक्षिण राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के अलावा हाड़ौती के झालावाड़ के साथ साथ अलवर इलाकों में करीब 2 से 5 इंच तक बारिश हुई है. तो वहीं बांसवाड़ा बागीडोरा में 98, शेरगढ़ 93, भूगड़ा में 137 और सज्जनगढ़ में 80MM बरसात हुई. इसके अलावा भीलवाड़ा शहर में 72 एमएम बारिश हुई तो जिले के राजयपुर में 91 और कारेड़ा में 75 एमएम की बारिश दर्ज की गई.
झालावाड़ के डग में 140MM पानी बरसा. इस बार की बारिश में ये अब तक किसी जगह हुई सबसे ज्यादा बारिश है. इसकी वजह से आहू नदी में पानी की आवक बढ़ गई है जिससे उसका जलस्तर भी बढ़ गया है. झालावाड़ा जिले के ही गागरीन, असनावर, रायपुर, पिरावा में भी शानदार बरसात हुई है.
इस वक्त की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें