Horoscope 28 December : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, श्रीगणेश की कृपा से अचानक होगा धनलाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1504173

Horoscope 28 December : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, श्रीगणेश की कृपा से अचानक होगा धनलाभ

Horoscope 28 December : आज कर्क, सिंह और मिथुन को अचानक धनलाभ होगा जिससे पुराने अटके पड़े कामों का निपटारा हो जायेगा. 
तो वहीं वृषभ राशि वाले थकान महसूस कर सकते हैं.

Horoscope 28 December : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, श्रीगणेश की कृपा से अचानक होगा धनलाभ

Horoscope 28 December : आज कर्क, सिंह और मिथुन को अचानक धनलाभ होगा जिससे पुराने अटके पड़े कामों का निपटारा हो जायेगा. 
तो वहीं वृषभ राशि वाले थकान महसूस कर सकते हैं.

मेष राशि
लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है.
आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है.आपका मज़ाकिया स्वभाव 
आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा.

वृषभ राशि
आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को 
उठाए रखने में अहम साबित होगा. आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी. इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं.

मिथुन राशि
कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है. अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें.
माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ. यह आपको और 
आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा.

कर्क राशि
आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो आपके ख़र्चों और बिल आदि को 
सम्हाल लेगा .मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है. अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ. इसके लिए 
वे आपकी तारीफ़ करेंगे. अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं.

सिंह राशि
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं. आपका पैसा तभी 
आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा. 
पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें.

कन्या राशि
अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है. मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ 
इसी के माध्यम से आता है. यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही  सोच से इंसान को आलोकित करता है.
 आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं. इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए.

तुला राशि
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें. अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें. 
आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है.

वृश्चिक राशि
आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे. आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने 
की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं. अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ. सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ 
यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है.

धनु राशि
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ. दीर्घावधि मुनाफ़े के 
नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी.

मकर राशि
ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जेवर और एंटीक में निवेश 
फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें. उनके सुख-दुःख के  भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो 
कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं. अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा.

कुंभ राशि
ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है. लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें. आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि 
परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे. आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी 
वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा.

मीन राशि
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक
 नुक्सान करा सकती है. घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा.

कुंभ राशि वालों को करियर में फायदा तो सेहत में नुकसान
Mars Tarnsit: वृषभ राशि में मार्गी मंगल, मकर संक्रांति के बाद करेंगे दंगल

 

 

Trending news