पिंकसिटी में विभाग पेजयल पर खर्च करेगा 200 करोड रु, प्रतापनगर-जगतपुरा में डाली जाएगी नई पाइप लाइन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270634

पिंकसिटी में विभाग पेजयल पर खर्च करेगा 200 करोड रु, प्रतापनगर-जगतपुरा में डाली जाएगी नई पाइप लाइन

पिंकसिटी वालों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल यहां पेयजल व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 214.93 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: जयपुर शहर में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 214.93 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके तहत प्रतापनगर,जगतपुरा और महल रोड क्षेत्र में राइजिंग लाइन-वितरण लाइन, 6 उच्च जलाशयों का निर्माण सहित अन्य कार्य होंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वॉटर सप्लाई और सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड की वित्त समिति की बैठक में इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी दी गई.

कोटपुतली में होंगे 20 करोड़ रु. के कार्य
जयपुर जिले के कोटपुतली उपखंड में जल जीवन मिशन के तहत 20.14 करोड़ रुपए की लागत से हर घर जल कनेक्शन, नलकूप, उच्च जलाशय और पाइप लाइन के कार्य होंगे. वित्त समिति ने जेजेएम के तहत कोटपुतली उपखण्ड के लिए 11 पेयजल योजनाओं को मंजूरी दी. इनमें 36 नलकूप, 7 स्वच्छ जलाशय, 7 पम्प हाउस, 10 उच्च जलाशय और 200 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी. इस योजना में 12 गांवों के 4,902 घरों को हर घर जल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा.

धौलपुर के बाड़ी कस्बे में होंगे 32 करोड़ रु. के कार्य

धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में शहरी जलप्रदाय योजना के तहत 31 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च कर 136 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन, 6 उच्च जलाशय, 2 स्वच्छ जलाशय एवं 2 पम्प हाउस निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे. वित्त समिति की बैठक में इसकी निविदा को स्वीकृति दी गई.

367 करोड़ की 137 छोटी पेयजल योजनाएं स्वीकृत
जल जीवन मिशन के तहत 367 करोड़ 40 लाख रुपए की विभिन्न जिलों की 137 संशोधित छोटी पेयजल योजनाएं (ओटीएमपी) स्वीकृत की गई. ये योजनाएं अलवर, अजमेर, पाली, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिले की हैं.

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर

शादी के तुरंत बाद ही फुर्र हुई दुल्हन, पीहर वाले बोले- हम नहीं भेजेगें वापस

 

 

Trending news