शमशान में कम पड़ी लकड़ियां, MLA ने खुद के खाते से दिया 31 हजार रुपये का चैक
Advertisement

शमशान में कम पड़ी लकड़ियां, MLA ने खुद के खाते से दिया 31 हजार रुपये का चैक

राजस्थान में इस बार कोरोना संक्रमण (Coronavirus ) के चलते मौत के आंकड़े बढ़ना भी चिंता का विषय है.

विधायक रामलाल शर्मा ने निभाये सामाजिक सरोकार.

Jaipur : राजस्थान में इस बार कोरोना संक्रमण (Coronavirus ) के चलते मौत के आंकड़े बढ़ना भी चिंता का विषय है. इस बार शव जलाने के लिए श्मशान घाट में लकड़ियां भी कम पड़ रही है. राजधानी जयपुर के चोमूं कस्बे में पहली बार ऐसा हुआ कि शमशान घाट में शव को जलाने के लिए लकड़ियां नहीं मिली और करीब एक घंटे तक शव को एंबुलेंस में रखना पड़ा.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 16,384 नए मामले आए सामने, 164 मरीजों की हुई मौत

इसकी सूचना जब विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) को मिली तो उन्होंने श्मशान घाट में लकड़ियां भेजने की व्यवस्था की. विधायक रामलाल शर्मा ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने खुद के बैंक खाते से 31 हजार रुपये का चेक देकर 7 टन लकड़ियों शमशान घाट में भेजी है. 

रामलाल शर्मा ने कहा कि संकट के समय सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और सामाजिक सरोकार भी निभाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-टीका की खरीद के लिए गहलोत सरकार निकालेगी ग्लोबल टेंडर, नर्सिंग कर्मियों के पदनाम बदलने को मंजूरी

Trending news