राजस्थान में त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, जयपुर में जाम रोकने के लिए नई पहल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1395029

राजस्थान में त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, जयपुर में जाम रोकने के लिए नई पहल

त्योहारो के समय जयपुर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जाते हैं. दिवाली से पहले लोग खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकलते हैं, जिसके चलते सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ जाती है और जाम लगने की समस्याए देखने को मिलती है.

राजस्थान में त्योहारी सीजन को देखते हुए  ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, जयपुर में जाम रोकने के लिए नई पहल

Jaipur: राजधानी जयपुर में आने वाले दिनों में त्योहारों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से तैयार किए गए मैसेज साइन बोर्ड के जरिए शहरवासियों की परेशानी को दूर किया जा सकेगा. लोग बाजारो में सुगम यातायात के जरिए खरीददारी और रोशनी देखने के लिए घरों से निकल सकेंगे. इसके अलावा बड़े आयोजनों, सभाओं के दौरान वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड मशीन वाहन चालकों के लिए मददगार बनेंगे. राजस्थान पुलिस के बेड़े में पहली बार इस तरह की ट्रॉली मशीन शामिल की गई है.

दिवाली और अन्य त्योहारो के समय जयपुर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जाते हैं. दिवाली से पहले लोग खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकलते हैं, जिसके चलते सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ जाती है और जाम लगने की समस्याए देखने को मिलती है. इसके चलते जयपुर पुलिस की ओर से हर साल दिवाली के समय कुछ सड़कों पर यातायात को डायवर्ट किया जाता है.

लेकिन शहरवासियों को इस डायवर्जन के बारे में पता नहीं होता और समस्या का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब जयपुर पुलिस के यातायात बेड़े में शामिल मैसेज साइन बोर्ड के जरिये लोगों की परेशानी को कम किया जा सकेगा. 

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने प्रयोग के तौर पर 5 मशीनें खरीदी है. इनमें 3 मशीनें जयपुर यातायात पुलिस और 2 मशीनें जोधपुर यातायात पुलिस को सौंपी गई है. पहली बार इन मशीनों का इस्तेमाल दिवाली के समय किया जायेगा. इस मशीन को वाहन में लगाया गया है. जिसे ऐसी जगह पर खड़ा कर दिया जायेगा जहां से रोड़ को डायवर्ट किया जा रहा है. यातायात कंट्रोल रुम से सीधे ही इस पर किसी भी तरह का मैसेज चलाया जा सकेगा. जो कि सीधा सड़कों पर चल रहे लोगों को दिखायी देगा. जिसके चलते शहरवासी ट्रैफिक जाम में फंसने से बच सकेंगे.

त्योहारों के अलावा प्रदेश की राजधानी जयपुर में कई बड़े आयोजन, सभाएं, रैलियां होती रहती है. इन आयोजनों के वक्त ट्रेफिक पुलिस को यातायात डायवर्ट करना पड़ता है. जानकारी के अभाव में इन रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है. ऐसे में अब वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड मशीन वाहन चालकों को उस रूट पर जाम होने और इस रूट से ना गुजरें जैसा मैसेज देगी. इससे वाहन चालक ट्रैफिक जाम में फंसने से बच सकेंगे.

इस मशीन की खास बात ये है कि इस दिनभर चार्ज करने के लिए सौलर पैनल लगाया हुआ है. इससे सड़क पर खड़ा रखने के दौरान ये सौलर पैनल से चार्ज होती रहेगी. बड़ी स्क्रीन होने से दूर से ही वाहन चालक मैसेज देख सकेंगे. सोलर एनर्जी के अलावा बिजली से भी संचालित होगी. जिसके जरिये इसे शहर के किसी भी हिस्से में लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- गहलोत बचाने तो पायलट कुर्सी हथियाने को तरस रहे, सांसद घनश्याम तिवारी का कांग्रेस पर निशाना

 

Trending news